Discount offer: टाटा की इस एसयूवी पर मिल रही है भारी छूट, ऑफर सिर्फ 30 जून तक, फटाफट करें बुक

Tata Nexon gets Mega discounts
X
Tata Nexon gets Mega discounts
Discount offer: टाटा मोटर्स कॉम्पैक्ट एसयूवी की 7 लाख से ज्यादा गाड़ियां बिकने का जश्न मना रही है। इसके लिए कंपनी ने नेक्सन पेट्रोल और डीजल मॉ़ल पर बंपर डिस्काउंट ऑफर किया है।

Discount offer: टाटा मोटर्स ने सितंबर 2017 में देश में अपना सबसे लेटेस्ट मॉडल नेक्सन लॉन्च किया था। भारतीय कार बाजार में 7 साल से इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी 'ब्रांड इंडिया लाइनअप में एक मजबूत सेलर रही है और यहां तक ​​कि इसका एक इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी तैयार हो चुका है। टाटा मोटर्स ने पिछले दिनों कॉम्पैक्ट एसयूवी की 7 लाख से ज्यादा यूनिट सेल की हैं। इसका जश्न मनाने के लिए नेक्सन के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर भारी छूट की पेशकश की है। लेकिन ध्यान रहे यह ऑफर सिर्फ 30 जून तक वैलिड है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा नेक्सन के नए लॉन्च किए गए स्मार्ट (O) वेरिएंट पर कोई छूट नहीं मिलेगी। जबकि क्रिएटिव+S पर सबसे ज्यादा 1 लाख रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही स्मार्ट पेट्रोल वेरिएंट पर सबसे कम छूट है।

टाटा नेक्सन पर जून 2024 तक कितनी छूट?

  • टाटा मोटर्स के बेस-स्पेक वेरिएंट, स्मार्ट (ओ) पर कोई छूट नहीं मिलती है, पेट्रोल स्मार्ट, स्मार्ट + और स्मार्ट + एस पेट्रोल वेरिएंट पर क्रमशः 16,000, 20,000 और 40,000 रुपये तक की छूट मिलती है। प्योर एस पेट्रोल वेरिएंट 40,000 रुपए तक की छूट के साथ उपलब्ध है।
  • जबकि डीजल प्योर और प्योर एस वेरिएंट पर क्रमशः 20,000 रुपए और 30,000 रुपए की मामूली कम डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। साथ ही क्रिएटिव, क्रिएटिव+ और क्रिएटिव+S के पेट्रोल और डीजल मॉडल पर क्रमशः 60,000 रुपए, 80,000 रुपए और 1 लाख रुपए की सबसे ज्यादा छूट के साथ उपलब्ध हैं।

टाटा मोटर्स डिस्काउंट
इसके अलावा कंपनी ने फियरलेस पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स फियरलेस, फियरलेस एस, फियरलेस+ और फियरलेस+S पर 60,000 रुपए की समान छूट दे रखी है। जून महीने के लिए टाटा मोटर्स सफारी और हैरियर के MY23 स्टॉक पर भी छूट दे रही है, जिसमें प्री-फेसलिफ्ट मॉडल भी शामिल हैं। इतना ही नहीं कंपनी नेक्सॉन ईवी के MY 23 स्टॉक पर 1.35 लाख रुपए तक की छूट के साथ अपनी ईवी भी बेच रही है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story