Tata Nexon: टाटा नेक्सन ने पेश किए 5 नए वेरिएंट, खरीदने से पहले जान लीजिए कीमत और फीचर्स

Tata Nexon
X
Tata Nexon: नए वेरिएंट में नेक्सन के पेट्रोल और डीजल वर्जन में एएमटी गियरबॉक्स उपलब्ध हैं। गाड़ियों में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं हुआ, लेकिन कई नई फीचर्स जोड़े गए हैं। 

Tata Nexon: देश की अग्रमी ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने नेक्सन सीरीज के नए वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं, इनमें पांच नए वेरिएंट्स शामिल हैं। अब गाड़ी की मौजूदा लाइनअप में नए आएएमटी (AMT) मॉडल्स भी शामिल हो गए हैं। यह नए वेरिएंट्स गाड़ी की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए पेश किए गए हैं, क्योंकि पिछले महीने ही नेक्सन की बिक्री में कमी देखी गई थी।

नए वेरिएंट में नेक्सन के पेट्रोल और डीजल वर्जन में एएमटी गियरबॉक्स उपलब्ध हैं। पेट्रोल लाइनअप में नए वेरिएंट्स की कीमत 10 लाख रुपए से शुरू होकर 11 लाख रुपए तक है, जबकि डीजल वेरिएंट्स की कीमत 11.80 लाख रुपए से 12.30 लाख रुपए तक है।

इंजन की क्या है ताकत?
टाटा नेक्सन के इन वेरिएंट्स में एएमटी गियरबॉक्स को जोड़ने के अलावा कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं हुआ है, हालांकि कई नई फीचर्स जोड़े गए हैं। एसयूवी में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध हैं।

जानिए क्या है कीमत?
एसयूवी में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इसकी प्राइस रेंज 8.15 लाख रुपये से 15.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसके डार्क एडिशन की प्राइस रेंज 11.45 लाख रुपए से 15.80 लाख रुपए तक है।

हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट
नेक्सन की कुछ अन्य महत्वपूर्ण फीचर्स में एएबीएस, ईबीडी, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, 360-डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हैं। इसके अलावा, गाड़ी में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलैस फोन चार्जिंग के साथ-साथ हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट भी हैं।

360-डिग्री कैमरा के साथ 6 एयरबैग
यह एसयूवी 5-सीटर है और इसमें 382 लीटर का बूट स्पेस है। गाड़ी का ग्राउंड क्लियरेंस 208 मिलीमीटर है। इसके साथ ही, क्रूज कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, सबवूफर के साथ 9-स्पीकर साउंड सिस्टम भी है। एसयूवी में क्रूज़ कंट्रोल, 9-स्पीकर साउंड सिस्टम, 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), एबीएस के साथ ईबीडी, 360-डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story