Skoda SUV: स्कोडा की इन दो कारों पर 2.5 लाख रुपए तक की छूट, जानें अब कितने में मिलेगी?

Skoda Kushaq Slavia discounts offers
X
Skoda Kushaq Slavia discounts offers
Skoda SUV: स्कोडा ने मिडसाइज एसयूवी कुशाक और स्लाविया सेडान पर भारी डिस्काउंट ऑफर पेश किया है। इसकी कॉम्पिटीटर कारों हुंडई क्रेटा और वर्ना की मई महीने में बंपर सेल हो रही है।

Skoda SUV: ऑटोमोबाइल कंपनी स्कोडा ने मई 2024 के लिए आकर्षक ऑफर पेश किए हैं। इसके तहत कंपनी मिडसाइज एसयूवी कुशाक और स्लाविया सेडान पर भारी छूट और अन्य लाभ दे रही है। इनमें कैश डिस्काउंट, सप्लीमेंट्री 3-साल/45,000 किमी मेंटेनेंस पैकेज और एक्सटेंडेड वारंटी (5 साल या 1.25 लाख किमी) जो भी पहले हो शामिल की गई है। स्कोडा की सीबीयू सुपर्ब सेडान और कोडिएक 7-सीटर एसयूवी पर किसी भी तरह का ऑफिशियल बेनिफिट नहीं मिल रहा है।

मई में स्कोडा कुशाक पर भारी छूट
कंपनी कुशाक एसयूवी पर कुल 2.5 लाख रुपए तक की छूट दे रही है, जिसकी कीमत 11.99 लाख रुपए से 20.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, भारत) के बीच है। इसमें टॉप-स्पेक मोंटे कार्लो ट्रिम्स भी शामिल हैं, जिनमें कई कॉस्मेटिक बदलाव शामिल हैं। कुशाक के साथ 4 पावरट्रेन ऑप्शन उपलब्ध हैं- पहला 115hp, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, मैनुअल और ऑटोमैटिक ऑप्शन के साथ, दूसरा 150hp, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल मैनुअल और डुअल-क्लच ऑटो गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ मिल रहा है।

स्कोडा स्लाविया पर भी भारी डिस्काउंट
स्कोडा ने स्लाविया सेडान के खरीदारों के लिए 1.5 लाख रुपए तक के डिस्काउंट का ऑफर पेश किया है। इस सेडान की कीमत 11.63 लाख रुपए से 19.12 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, भारत) के बीच है और इसमें कुशाक के समान 4 पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं।

स्कोडा लेकर आ रही इन कारों के फेसलिफ्ट
कंपनी कुशाक और स्लाविया के कुछ स्पेशल वेरिएंट भी मिल रहे हैं। मैट और एलिगेंस वेरिएंट पिछले साल पेश किए गए थे और स्लाविया स्टाइल वेरिएंट हाल ही में लॉन्च हुआ था। कंपनी अगले साल एक कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने के साथ-साथ कुशाक और स्लाविया फेसलिफ्ट को पेश करने और ऑक्टेविया को बाजार में वापस लॉन्च करने पर काम कर रही है।
(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story