New SUV: Skoda कुशाक ओनिक्स ऑटोमैटिक भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स?

Skoda New SUV: स्कोडा कुशाक ओनिक्स AT की एक्स-शोरूम कीमत 13.49 लाख रुपए रखी गई है। यह एसयूवी स्कोडा के MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है।

Skoda New SUV: ऑटोमेकर कंपनी स्कोडा (Skoda) ने अपनी मिड साइज एसयूवी कुशाक ओनिक्स (Kushaq Onyx) का ऑटोमैटिक वर्जन लॉन्च कर दिया है। यह नया वेरिएंट एक्टिव और एम्बिशन वेरिएंट के बीच पेश किया गया है। इसमें कई नए फीचर्स और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की सुविधा दी गई है। यह वेरिएंट सिर्फ 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगा।

कितनी होगी नई कुशाक ओनिक्स की कीमत?
स्कोडा कुशाक ओनिक्स AT की एक्स-शोरूम कीमत 13.49 लाख रुपए रखी गई है। यह एसयूवी स्कोडा के MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है।

क्या हैं Skoda Kushaq Onyx के फीचर्स?
हेडलैम्प और फॉग लैंप: इसमें DRL वाले LED हेडलैंप और कॉर्नरिंग फॉग लैंप दिए गए हैं।
रियर वाइपर और डिफॉगर: इसमें डिफॉगर के साथ रियर वाइपर भी है।
व्हील कवर और बैजिंग: फैमिलियर टेक्टन व्हील कवर और "ओनिक्स" बैजिंग है।

कुशाक ओनिक्स की अन्य खासियतें?
हिल होल्ड कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीफंक्शन कंट्रोल पैनल, क्रोम एक्सेंट के साथ लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील फ्लोर मैट, स्कफ प्लेट और ओनिक्स थीम वाले कुशन मिलेंगे। इसमें 6 एयर बैग भी मिलेंगे।

इंजन की ताकत जानिए?
कुशाक ओनिक्स AT में 1.0 TSI टर्बो-चार्ज्ड थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 113 bhp की पावर और 178 Nm का टॉर्क देता है। इसे 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। बता दें कि कुशाक ओनिक्स वेरिएंट पहली बार 2023 में केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश की गई थी। इस एसयूवी ने ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (GNCAP) क्रैश टेस्ट में एडल्ट और बच्चे दोनों की सुरक्षा के लिए फाइव-स्टार रेटिंग हासिल की है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story