Logo
election banner
फाइनेंशियल ईयर 2024 में सब फोर-मीटर सेगमेंट में जिन सेडान को सबसे ज्यादा खरीदा गया, उनकी लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा बिकने वाले चार मॉडल को शामिल किया गया है।

(मंजू कुमारी)
फाइनेंशियल ईयर 2024 में सब फोर-मीटर सेगमेंट में जिन सेडान को सबसे ज्यादा खरीदा गया, उनकी लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल में जिन चार कारों को शामिल किया गया है उसमें मारुति डिजायर, हुंडई ऑरा, होंडा अमेज और टाटा टिगोर शामिल हैं। इस लिस्ट को टॉप करने का काम डिजायर ने किया। इसकी डिमांड के सामने दूसरे सभी मॉडल काफी पीछे रहे। हालांकि, ऑरा ने हुंडई की सेल्स को बूस्ट किया है। ऐसे में आप अपने लिए इनमें से कोई सेडान खरीदने का प्लाना बना रहे हैं। तब आपको अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक की लिस्ट दिखा रहे हैं।

Sedan Sales FY24 Dzire, Aura, Amaze and Tigor
Sedan Sales FY24 Dzire, Aura, Amaze and Tigor

सबसे पहले बात करें अप्रैल 2023 की तो मारुति डिजायर की 10,132 यूनिट, हुंडई ऑरा की 5,085 यूनिट, होंडा अमेज की 3,393 यूनिट और टाटा टिगोर की 3,154 यूनिट बिकीं। अगले महीने यानी मई 2023 में मारुति डिजायर की 11,315 यूनिट, हुंडई ऑरा की 4,707 यूनिट, होंडा अमेज की 3,128 यूनिट और टाटा टिगोर की 2,701 यूनिट बिकीं। वहीं, जून 2023 में मारुति डिजायर की 9,322 यूनिट, हुंडई ऑरा की 4,907 यूनिट, होंडा अमेज की 3,602 यूनिट और टाटा टिगोर की 3,335 यूनिट बिकीं।

इसी तरह, जुलाई 2023 में मारुति डिजायर की 13,395 यूनिट, हुंडई ऑरा की 4,514 यूनिट, होंडा अमेज     की 3,386 यूनिट और टाटा टिगोर की 2,684 यूनिट बिकीं। अगस्त 2023 में मारुति डिजायर की 13,293 यूनिट, हुंडई ऑरा की 4,892 यूनिट, होंडा अमेज की 3,564 यूनिट और टाटा टिगोर की 2,947 यूनिट बिकीं। वहीं, सितंबर 2023 में मारुति डिजायर की 13,880 यूनिट, हुंडई ऑरा की 3,900 यूनिट, होंडा अमेज की 2,577 यूनिट और टाटा टिगोर की 1,534 यूनिट बिकीं।

Sedan Sales FY24 Dzire, Aura, Amaze and Tigor
Sedan Sales FY24 Dzire, Aura, Amaze and Tigor

अब बात करें अक्टूबर 2023 की तो मारुति डिजायर की 14,699 यूनिट, हुंडई ऑरा की 4,096 यूनिट, होंडा अमेज की 2,890 यूनिट और टाटा टिगोर की 1,563 यूनिट बिकीं। नवंबर 2023 में मारुति डिजायर की 15,965 यूनिट, हुंडई ऑरा की 3,850 यूनिट, होंडा अमेज की 2,639 यूनिट और टाटा टिगोर की 1,775 यूनिट बिकीं। इसी तरह, दिसंबर 2023 में मारुति डिजायर की 14,012 यूनिट, हुंडई ऑरा की 3,812 यूनिट, होंडा अमेज की 2,414 यूनिट और टाटा टिगोर की 1,960 यूनिट बिकीं।

इसी तरह, जनवरी 2024 में मारुति डिजायर की 16,773 यूनिट, हुंडई ऑरा की 5,516 यूनिट, होंडा अमेज की 2,972 यूनिट और टाटा टिगोर की 1,539 यूनिट बिकीं। फरवरी 2024 में मारुति डिजायर की 15,837 यूनिट, हुंडई ऑरा की 5,053 यूनिट, होंडा अमेज की 2,774 यूनिट और टाटा टिगोर की 1,712 यूनिट बिकीं। वहीं, मार्च 2024 में मारुति डिजायर की 15,894 यूनिट, हुंडई ऑरा की 4,883 यूनिट, होंडा अमेज की 2,678 यूनिट और टाटा टिगोर की 2,017 यूनिट बिकीं।

इस तरह, मारुति डिजायर की 1,64,517 यूनिट, हुंडई ऑरा की 55,215 यूनिट, होंडा अमेज की 36,017 यूनिट और टाटा टिगोर की 26,921 यूनिट बिकीं। मारुति डिजायर की हर महीने औसतन 13,710 यूनिट, हुंडई ऑरा की 4,601 यूनिट, होंडा अमेज की 3,001 यूनिट और टाटा टिगोर की 2,243 यूनिट बिकीं। खास बात ये है कि डिजायर और ऑरा के बीच 3 गुना से भी ज्यादा का अंतर रहा।
 

5379487