Logo
New Bike: बीएसए गोल्ड स्टार 650 मॉडर्न क्लासिक मोटरसाइकिल है और यह भारत में बीएसए ब्रांड की वापसी का मजबूत संकेत मानी जा रही है।

New Bike: महिंद्रा ग्रुप की सहयोगी कंपनी क्लासिक लीजेंड्स गुरुवार (15 अगस्त) को अपनी बीएसए गोल्ड स्टार बाइक भारत में लॉन्च करेगी। माना जा रहा है कि यह भारत में रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 को कड़ी टक्कर देगी। इससे पहले बाइक बनाने वाली कंपनी ने BSA Gold Star 650 का टीज़र जारी किया था। बीएसए गोल्ड स्टार एक रेट्रो स्टाइल वाला रोडस्टर है। यह बाइक पहले ही इंटरनेशनल मार्केट में धूम मचा रही है। पिछले कुछ महीनों से इसे टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा गया।

BSA Gold Star 650 का खास है डिजाइन 

  • कंपनी ने पुरानी ब्रिटिश मोटरसाइकिल मार्की को फिर से तैयार किया है। आगामी गोल्ड स्टार का डिज़ाइन 50 और 60 के दशक के मूल बीएसए गोल्ड स्टार से प्रेरित है। ऐसे में इसके बहुत सारे क्रोम हिस्से, एक गोल हेडलैम्प, आंसू-बूंद के आकार का टैंक, एक सपाट सीट और तार स्पोक वाले व्हील शामिल हैं। 
  • दूसरी ओर, बाइक में मॉडर्न टच भी बरकरार रखा गया है। जैसे- ट्यूबलर स्टील डुअल क्रैडल फ्रेम, 41 मिमी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और 5-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर हैं। ब्रेक सेटअप में दोनों सिरों पर डुअल-चैनल एबीएस से लैस डिस्क ब्रेक हैं।

जानिए कितनी पॉवरफुल है BSA Gold Star?

  • गोल्ड स्टार बाइक 652cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन पर दौड़ती है, जो 45 BHP और 55 Nm पॉवर जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बीएसए में 320 मिमी फ्रंट डिस्क और 255 मिमी रियर डिस्क मिलेगा। नए बीएसए गोल्ड स्टार 650 की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर और वजन 213 किलोग्राम होगा।
  • बीएसए क्लासिक लीजेंड्स सेगमेंट के तहत भारतीय बाजार में फिर से प्रवेश करने वाला तीसरा क्लासिक बाइक ब्रांड होगा। खास बात है कि गोल्ड स्टार 650 इंडियन मार्केट में इकलौती 650 सीसी सिंगल-सिलेंडर मोटरसाइकिल होगी। लॉन्च होने पर इसका सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 से होगा। 

BSA Gold Star 650 का वजन और रंग?
इस बाइक का वजन 213 किलोग्राम है, जो इसे Royal Enfield Interceptor 650 से सिर्फ 5 किलोग्राम हल्का बनाता है। Interceptor 650 का वजन 218 किलोग्राम है। इस वजन के अंतर का प्रदर्शन पर क्या असर पड़ेगा, यह बाइक चलाने के बाद ही पता चलेगा।वहीं, BSA की UK वेबसाइट पर Gold Star के दो वेरिएंट उपलब्ध हैं। एक मानक मॉडल, जो 5 रंगों में आती है, और दूसरा लेगेसी वेरिएंट, जिसमें अधिक क्रोम एक्सेंट और एक अनोखा सिल्वर शीन रंग (Silver Sheen colour) है। दोनों वेरिएंट में समान विशेषताएं हैं।

यूरोप और यूके के 23 देशों में गोल्ड स्टार की धूम
गोल्ड स्टार 2021 में अपने रीलॉन्च के बाद से यूरोप और यूके के 23 देशों तक पहुंच बना चुकी है। भारत में यह आजादी से पहले इम्पोर्ट की जाती थी। 1861 में बर्मिंघम स्मॉल आर्म्स कंपनी (बीएसए) के रूप में स्थापित हुई। शुरुआत में यह ब्रांड मूल रूप से फायर आर्म्स का प्रोडक्शन करता था। 1903 तक इसने मोटरसाइकिल इंडस्ट्री में विस्तार किया और 1910 में अपना पहला मॉडल लॉन्च किया।

(मंजू कुमारी)
 

CH Govt hbm ad
5379487