New Bike: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के नए मॉडल में होंगे अहम अपडेट, जानें नई बुलेट में क्या होगा खास?

Royal Enfield Classic 350 Facelift
X
Royal Enfield Classic 350 Facelift
New Bike: रॉयल एनफील्ड फाइनेंशियल ईयर 2025 में अपने प्रमुख प्रोडक्ट्स को शुरू करने जा रहा है। कंपनी इस साल अपनी क्लासिक 650 भी लॉन्च करेगी।

(मंजू कुमारी)
New Bike:
रॉयल एनफील्ड अपने न्यू जनरेशन क्लासिक 350 मॉडल को अहम अपडेट के साथ बाजार में उतारने के लिए तैयार है। कंपनी इस साल क्लासिक 650 भी लॉन्च करेगी। रॉयल एनफील्ड फाइनेंशियल ईयर 2025 में अपने प्रमुख प्रोडक्ट्स को शुरू करने जा रहा है। इसका उद्देश्य भारतीय बाजार में 350 सीसी, 450 सीसी और 650 सीसी मोटरसाइकिल की लंबी लाइनअप को बढ़ाना है। कंपनी क्लासिक मोटरसाइकिल बाजार में नेविगेट करना चाहती है और इस सेग्मेंट में पूरा दबदबा स्थापित करने का इरादा रखती है।

फेसलिफ्टेड क्लासिक 350
रॉयल एनफील्ड के लिए बंपर फायदे का सौदा साबित हुई क्लासिक 350 में इस साल एक अहम अपडेट मिलेगा। क्लासिक 350 को अपडेट करने का यह पहला मौका होगा। साथ ही पहली बार क्लासिक 350 में जी रीजी इंजन के पिछले मॉडल को छोड़कर एक नए और तकनीकी रूप से बेहतर J-सीरीज इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। यह J-सीरीज अपडेट रीडिजाइन किए गए स्विचगियर और इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर के साथ मार्केट में एंट्री करेगा।

नए क्लासिक 350 मॉडल में होंगे जरूरी बदलाव
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के बिक्री में शानदार प्रदर्शन के बावजूद इसमें किसी फंक्शनल अपग्रेड की कमी महसूस की जा रही थी। हालांकि, अब इसमें एलईडी लाइटिंग, एलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर्स जैसे कुछ एडवांस अपडेट्स शामिल करने की उम्मीद कर सकते हैं।

क्लासिक 650 की लॉन्चिंग भी इसी साल होगी
एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड फाइनेंशियल ईयर 2025 में क्लासिक 650 के साथ अपने 650 सीसी मोटरसाइकिल पोर्टफोलियो को बढ़ाएगी। कंपनी को उम्मीद है कि यह मीडियम-वेट क्लासिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में क्लासिक 350 के समान जलबा बरकरार रखेगी। नई क्लासिक 650 का टेस्ट मॉडल भारतीय सड़कों पर देखा गया है। इसका लुक बहुत हद तक क्लासिक 350 जैसा ही है। इसमें 6 गियरबॉक्स स्पीड यूनिट को स्लिपर क्लच के साथ जोड़ा गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story