Oben Rorr EZ: 7 नवंबर भारतीय बाजार में एंट्री करेगी ये नई इलेकट्रिक मोटरसाइकिल, LFP बैटरी से होगी लैस

Oben Rorr EZ electric motorcycle
X
Oben Rorr EZ electric motorcycle
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्ट-अप ओबेन इलेक्ट्रिक 7 नवंबर को नई ओबेन रोर EZ (Oben Rorr EZ) इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी।

Oben Rorr EZ Electric Motorcycle: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्ट-अप ओबेन इलेक्ट्रिक 7 नवंबर को नई ओबेन रोर EZ (Oben Rorr EZ) इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल से जुड़ा एक टीजर भी जारी किया है। कंपनी ने ओबेन रोर EZ की डिटेल अभी भी सामने नहीं आई है, लेकिन यह LFP बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ एक डेली मोटरसाइकिल होगी। कंपनी का दावा है कि R&D से लेकर बैटरी, मोटर, व्हीकल कंट्रोल यूनिट और फास्ट चार्जर जैसे महत्वपूर्ण कम्पोनेंट के निर्माण तक पूरी तरह से इन-हाउस किया गया है।

ओबेन रोर में LFP टेक्नोलॉजी मिलेगी
ओबेन रोर की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 8kW परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो 4.4kWh की बैटरी से जुड़ी है। ओबेन रोर की बैटरी की बात करें तो इसमें LFP (लिथियम आयरन फॉस्फेट) बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी का दावा है कि ये बैटरी दूसरी इवी की तुलना में डबल लाइफटाइम के साथ आती है। ओबेन रोर का बैटरी पैक 50% ज्यादा हीट रेसिस्टेंस और काफी कम एनवायरनमेंटल इफेक्ट जैसे फायदे देता है।

3 सेकेंड में 0 से 40Km/h की स्पीड
ओबेन की इलेक्ट्रिक बाइक सिर्फ 3 सेकेंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इसमें 8-kW मोटर है, जिससे 100 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलेगी। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज करने पर ओबेन रोर 187Km (IDC रेंज) की रेंज देती है। ये सिर्फ 2 घंटे में 0 से 80% चार्ज हो जाती है। ओबेन रोर की एक्स-शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपए है। ऐसे में ओबेन रोर EZ की कीमत ओबेन रोर से कम होगी।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story