New Kia Syros: नए टीजर ने SUV के एक्सटीरियर से पर्दा उठाया! बेस वैरिएंट में मिलेगा इतना कुछ

New Kia Syros Teaser
X
New Kia Syros Teaser
किआ मोटर्स की ऑल न्यू साइरोस SUV की लॉन्चिंग डेट नजदीक आ चुकी है। कंपनी इसे 19 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है। अब तक कंपनी इसके कई टीजर भी जारी कर चुकी है।

New Kia Syros Teaser Reveals Exterior Design: किआ मोटर्स की ऑल न्यू साइरोस SUV की लॉन्चिंग डेट नजदीक आ चुकी है। कंपनी इसे 19 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है। अब तक कंपनी इसके कई टीजर भी जारी कर चुकी है। ऐसे में एक बार फिर लॉन्च से पहले कंपनी ने एक नया टीजर जारी कर दिया है। इस टीजर में साइरोस के एक्सटीरियर की झलक देखने को मिल रही है। बता दें कि इसमें 2 इंजन ऑप्शन मिलने की खबरें सामने आई हैं। दक्षिण कोरियाई कंपनी की यह डीजल इंजन के साथ आने वाला 5वां मॉडल होगा। इसका मुकाबला, मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू जैसे मॉडल से होगा।

किआ साइरोस का नया टीजर
नए टीजर से पता चलता है कि SUV में किआ सोनेट की तुलना में अधिक बॉक्सी और सीधा डिजाइन है, जिसमें प्रमुख फ्लेयर्ड फेंडर और हंच हैं। बंपर पर नीचे सेंट्रल एयर वेंट के साथ क्लोज्ड सेक्शन, इंटीग्रेटेड DRLs के साथ बड़े वर्टीकल स्टैक्ड हेडलैंप, बंपर पर सिल्वर स्किड प्लेट, व्हील आर्च के चारों ओर क्लैडिंग और फ्लश सिटिंग रूफ रेल शामिल हैं। साइरोस 'ऑपोजिट्स यूनाइटेड' डिजाइन से इंस्पायर्ड लगती है, जो कंपनी का ग्लोबल मॉडल भी है।

ये भी पढ़ें... 31 दिसंबर के बाद महंगी हो जाएगी ये SUV, अभी सिर्फ 5.99 लाख रुपए कीमत

बेस वैरिएंट भी पावरपैक होगा
किआ साइरोस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इसे कई वैरिएंट में पेश किया जाएगा। इसका बेस वैरिएंट 15-इंच स्टील व्हील और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस होगा। मिड वैरिएंट में 16-इंच एलॉय व्हील और सिंगल-पैन सनरूफ का फीचर्स मिलेगा। वहीं, टॉप वैरिएंट को 17-इंच के एलॉय व्हील्स, पैनोरमिक सनरूफ और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स मिलेंगे।

किआ साइरोस के इंजन ऑप्शन
साइरोस के इंजन ऑप्शन की बात करें तो इसमें एक 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो भारत में कई किआ और हुंडई मॉडल्स को पावर देता है। यह इंजन 115hp का पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन मिलेंगे। एक अन्य ऑप्शन में 1.0-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जो 120hp का पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। यह मैनुअल के साथ 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा।

ये भी पढ़ें... सिंगल चार्ज पर 520Km दौड़ेगी ये नई इलेक्ट्रिक कार, फीचर्स की डिटेल आई सामने

किआ साइरोस के अन्य फीचर्स
साइरोस प्रीमियम फीचर्स के साथ आएगी। इसमें 10.25-इंच का सेल्टोस जैसा डिजिटल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और बड़ी इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन शामिल है। कार में वेंटीलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, ड्राइव मोड, ट्रैक्शन मोड, क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, लेदरेट अपहोल्स्ट्री और बोस ऑडियो सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे। पिछले स्पाई शॉट्स के आधार पर साइरोस B-SUV के इंटीरियर पैनोरमिक सनरूफ, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री, 360-डिग्री कैमरा और ADAS सूट से लैस होने की उम्मीद है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story