Logo
चीनी की BYD ने अपने पोर्टफोलियो में 2 नई सेडान जोड़ी हैं। ये BYD Qin L DM-i और सील 06 DM-i है। दोनों सेडान एक ही प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई हैं।

BYD New Hybrid Sedan: चीनी की BYD ने अपने पोर्टफोलियो में 2 नई सेडान जोड़ी हैं। ये BYD Qin L DM-i और सील 06 DM-i है। दोनों सेडान एक ही प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई हैं। BYD Qin L DM-i पांच ट्रिम में खरीद पाएंगे। जिसकी कीमतें 99,800 युआन (करीब 11.50 लाख रुपए) से 139,800 युआन (करीब 16.10 लाख रुपए) तक है। दूसरी तरफ, सील 06 DM-I की कीमतें भी इतनी ही रहेगीं। ये दोनों पेट्रोल हाइब्रिड सेडान हैं, जिसके चलते इसका 35 Kmpl है। ये पेट्रोल के साथ बैटरी से भी चलेंगी।

BYD New Hybrid Car
BYD New Hybrid Car

इन सेडान की कीमतों की बात करें तो DM-i लीडिंग की कीमत 99,800 युआन (करीब 11.50 लाख रुपए) है। DM-i ट्रांसेंडेंस की कीमत 1,09,800 युआन (करीब 12.65 लाख रुपए) है। DM-i लीडिंग की कीमत 1,19,800 युआन (करीब 13.80 लाख रुपए) है। DM-i ट्रांसेंडेंस की कीमत 1,29,800 युआन (करीब 14.95 लाख रुपए) है। DM-i एक्सीलेंस की कीमत 1,39,800 युआन (करीब 16.10 लाख रुपए) है। 

पेट्रोल और बैटरी दोनों से दौड़ेगी
इन सेडान में PHEV पावरट्रेन में 1.5-लीटर इंजन मिलता है, जो 100 PS का पावर और 126 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। लोअर-स्पेक वैरिएंट में ICE इंजन को 10.08 kWh बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है, जो 163 PS इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है। लोअर वैरिएंट की ऑल-इलेक्ट्रिक रेंज 80 किमी (CLTC) है। वहीं, इसके टॉप-स्पेक DM-i एक्सीलेंस की ऑल इलेक्ट्रिक रेंज 120Km है।

सेडान का लग्जरी इंटीरियर
BYD की इन नई सेडान में 8.8-इंच का LCD इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और एक रोटेड 15.6-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। Qin L DM-i में ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग, मोबाइल फोन NFC की, ETC, 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और कम से कम 6 स्पीकर दिए  हैं। दूसरी तरफ, इसके हाई-स्पेक एक पैनोरमिक सनरूफ, डैशकैम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट पैसेंजर सीट, हीटेड और वेंटिलेटेड सीटें, 18-इंच एलॉय और 8 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम दिया है।

4.8 मीटर से लंबी सेडान
डायमेंन की बात करें तो Qin L DM-i की लंबाई 4,830mm, चौड़ाई 1,900mm और ऊंचाई 1,495mm है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2,790mm लंबा है। सील सेडान के डायमेंशन आंकड़े भी इसी तरह के हैं। दोनों कारों में एक जैसा सस्पेंशन सेटअप देखने को मिलता है। इन कारों के फ्रंट में मैकफर्सन सस्पेंशन और रियर में नए E-टाइप फोर-लिंक इंडिपेंडेंट सस्पेंशन दिया है।

(मंजू कुमारी)
 

5379487