Hector Blackstorm launched: टाटा और महिंद्रा को 'लोहे के चने चबाने' पर मजबूर कर देगी ये SUV, ब्लैक थीम बना देगी दीवाना

MG Hector Blackstorm Edition launched at Rs 21.25 lakh
X
MG Hector Blackstorm Edition launched at Rs 21.25 lakh
एमजी इंडिया ने अपनी फ्लैगशिप SUV हेक्टर का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 21.24 लाख रुपए है। यह वैरिएंट SUV के शार्प प्रो ट्रिम पर बेस्ड है।

(मंजू कुमारी)
एमजी मोटर (MG Motor) ने अपनी फ्लैगशिप SUV हेक्टर का ब्लैकस्टॉर्म एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 21.24 लाख रुपए है। यह वैरिएंट SUV के शार्प प्रो ट्रिम पर बेस्ड है। कंपनी ने इसे 5-सीटर, 6-सीटर और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया गया है। साथ ही, इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में खरीद पाएंगे। हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म भारत में कंपनी के लिए तीसरा ब्लैक मॉडल है। इससे पहले कंपनी एस्टर और ग्लोस्टर का भी ब्लैकस्टॉर्म वैरिएंट लॉन्च कर चुकी है। ब्लैकस्टॉर्म में एक्सटीरियर और इंटीरियर की थीम पूरी तरह ब्लैक मिलती है। इसका सीधा मुकाबला टाटा हैरियर डार्क और महिंद्रा XUV700 नेपोली ब्लैक से होगा।

हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म का एक्सटीरियर
हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म को स्पोर्टी लुक देने के लिए जगह-जगह रेड कलर थीम के साथ हाइलाइट्स किया गया हैं। कंपनी ने SUV में क्रोम हाइलाइट्स को कम कर दिया है। इसके बजाय SUV में डार्क क्रोम अर्गिल-इंस्पायर डायमंड मेश फ्रंट ग्रिल, स्किड प्लेटों पर डार्क क्रोम इन्सर्ट, डार्क क्रोम टेलगेट और क्लैडिंग में डार्क क्रोम फिनिश के साथ डार्क क्रोम ब्रांड लोगो मिलता है। इसकी हेडलाइट यूनिट में ब्लैक बेजेल्स दिए हैं। इसमें चमकदार ब्लैक डोर गार्निश और ब्लैक फिनिश रूफ रेल्स दी है। हेडलाइट केसिंग और ORVM को रेड कलर का एक्सेंट मिलता है। वहीं, एलॉय व्हील पर रेड ब्रेक कैलिपर लगाया है। इन सभी के साथ इस कार की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है। इसके डायमेंशन में किसी तरह के चेंजेस नहीं किए गए हैं।

हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म का इंटीरियर
अब बात करें हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म के इंटीरियर को तो इसके अंदर ब्लैक थीम मिलती है। इसके इंटीरियर में गन मेटल एक्सेंट मिलता है। डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल में गन मेटल ग्रे ट्रीटमेंट, नई ऑल-ब्लैक लेदर अपहोल्स्ट्री, फ्रंट हेडरेस्ट पर ब्लैकस्टॉर्म उभरा हुआ और गन मेटल फिनिश के साथ लेदर-रैपेड स्टीयरिंग व्हील मिलता है। इसमें 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट दिया है। इसमें 7.0-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, सीट वेंटिलेशन, पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे अन्य फीचर्स भी दिए हैं। इन सभी के साथ ये SUV अंदर से बेहद प्रीमियम नजर आती है।

हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म का इंजन
हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म के इंजन में कोई चेंजेस नहीं किए गए हैं। इसमें रेगुलर हेक्टर की तरह इंजन ऑप्शन मिलेंगे। यानी इस SUV में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल ऑप्शन मिलेंगे। पेट्रोल वैरिएंट 6-स्पीड CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है। ये इंजन 142 bhp की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। वहीं, डीजल यूनिट 6-स्पीड मैनुअल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। ये 170 bhp की पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है।

हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म की सेफ्टी और कीमत
अब बात करें सेफ्टी को तो हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, ऑटो टर्न इंडिकेटर के साथ ADAS टेक्नोलॉजी भी मिलती है। इसके अलावा भी ये सभी जरूरी फीचर्स के साथ लैस है। अब बात करें इसकी कीमत की, तो इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 21.24 लाख रुपए है। वहीं, हेक्टर SUV के स्टैंडर्ड वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपए है। हेक्टर के स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत टॉप-एंड सेवी प्रो वैरिएंट के लिए 22.15 लाख तक जाती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story