Thar Roxx: महिंद्रा की ये SUV बनी इंडियन कार ऑफर द ईयर; स्विफ्ट, डिजायर, पंच, कर्व को छोड़ा पीछे

Mahindra Thar Roxx
X
Mahindra Thar Roxx Wins The 2025 Indian Car Of The Year
महिंद्रा थार ने इंडियन कार ऑफ द ईयर (ICOTY) 2025 का अवॉर्ड जीत लिया है। इस अवॉर्ड में उन कारों को शामिल किया गया था, जो 2024 में लॉन्च हुई थीं।

Mahindra Thar Roxx Wins The 2025 Indian Car Of The Year: महिंद्रा थार ने इंडियन कार ऑफ द ईयर (ICOTY) 2025 का अवॉर्ड जीत लिया है। इस नोमिनेशन में मारुति डिजायर, मारुति स्विफ्ट, महिंद्रा थार रॉक्स, MG विंडसर EV, सिट्रोएन बेसाल्ट, टाटा कर्व और कर्व EV, टाटा पंच EV और BYD eMAX 7 शामिल थीं। महिंद्रा थार रॉक्स ने पोडियम पर पहला स्थान हासिल किया, लेकिन मारुति डिजायर और मारुति स्विफ्ट ने बाकी स्थानों पर कब्जा किया। इस अवॉर्ड में उन कारों को शामिल किया गया था, जो 2024 में लॉन्च हुई थीं।

2024 में लॉन्च नई टाटा कर्व, मारुति डिजायर और महिंद्रा थार रॉक्स से लेकर मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास और किआ कार्निवल जैसे लग्जरी मॉडल भी शामिल हैं। इनमें से बेस्ट कारों को तीन कैटेगरी के लिए कारों को अवॉर्ड दिया गया है। बता दें कि महिंद्रा थार रॉक्स 6 व्यापक वैरिएंट में आती है, जिसमें MX1, MX3, MX5, AX3L, AX5L और AX7L शामिल हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपए से 22.49 लाख रुपए तक हैं।

ये भी पढ़ें... क्रेटा, विटारा, सेल्टोस को टक्कर देने आ गई ये नई SUV, जानिए कीमत

थार रॉक्स बेस ट्रिम MX1 के फीचर्स
थार रॉक्स MX1 में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट के साथ कीलेस एंट्री, रियर वेंट्स के साथ मैनुअल AC, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, USB-C चार्जिंग पोर्ट और 60:40 स्प्लिट रियर सीट फंक्शनलिटी शामिल है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), रियर पार्किंग सेंसर, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट दिया है।

थार रॉक्स बेस ट्रिम MX1 का इंजन
थार रॉक्स MX1 में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 162hp का मैक्सिमम पावर और 330Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसमें एक एन्य डीजल ऑप्शन भी मिलता है। ये 2.2-लीटर डीजल इंजन है, जो 152hp का मैक्सिमम पावर और 330Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कता है। ये दोनों इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएंगे।

ये भी पढ़ें... पुरानी कीमत में ज्यादा फीचर्स के साथ नया मॉडल लॉन्च, सनरूफ वैरिएंट भी हुआ सस्ता

थार रॉक्स बेस ट्रिम MX1 राइवल
भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला फोर्स गुरखा 5-डोर और मारुति सुजुकी जिम्नी से होगा। हालांकि, सेल्स के मामले में ये दोनों थार के 3-डोर मॉडल से भी काफी पीछे हैं। इसी कीमत पर थार रॉक्स बाजर में मौजूद कई कॉम्पैक्ट SUV जैसे हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, फॉक्सवैगन ताइगुन, स्कोडा कुशाक और होंडा एलिवेट को भी टक्कर देगी।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story