New Scorpio: महिंद्रा स्कॉर्पियो N का ब्लैक एडिशन लॉन्च से पहले हुआ टीज, जानें डिटेल

Scorpio N Black Edition
X
Scorpio N Black Edition
Scorpio N Black Edition: महिंद्रा स्कॉर्पियो N ब्लैक एडिशन अपने स्टाइलिश लुक्स और दमदार इंजन के साथ एक आकर्षक विकल्प हो सकता है। साथ ही, कंपनी स्कॉर्पियो N पिक-अप ट्रक का भी ट्रायल कर रही है।

Scorpio N Black Edition: महिंद्रा एंड महिंद्रा भारतीय बाजार में स्कॉर्पियो N ब्लैक एडिशन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर इस अपडेटेड एसयूवी का टीज़र जारी किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्लैक एडिशन के मॉडल कुछ डीलरशिप यार्ड्स पर पहुंच चुके हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसकी लॉन्चिंग कभी भी हो सकती है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो N ब्लैक एडिशन में क्या बदलाव होंगे?
स्कॉर्पियो N ब्लैक एडिशन में केवल कॉस्मेटिक बदलाव किए जाएंगे। इस एसयूवी में ब्लैक-आउट अलॉय व्हील्स और रूफ रेल्स दिए जाएंगे। साथ ही, सभी क्रोम एलिमेंट्स को ब्लैक फिनिश में बदला जाएगा। इंटीरियर में भी बदलाव देखने को मिलेगा, जिसमें ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री और नया डैशबोर्ड डिजाइन शामिल होगा।

ये भी पढ़ें...किआ ने अपनी नई SUV को लॉन्च किया, ग्राहकों को पूरे 24 ट्रिम का ऑप्शन मिलेगा

महिंद्रा स्कॉर्पियो N ब्लैक एडिशन के इंजन में क्या चेंज?
स्कॉर्पियो N ब्लैक एडिशन के इंजन में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया जाएगा। यह एसयूवी पहले की तरह 2.2-लीटर टर्बो डीज़ल इंजन और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगी। पेट्रोल इंजन 200 बीएचपी से ज्यादा पावर और 380 एनएम तक का टॉर्क जनरेट करता है। डीज़ल इंजन 173 बीएचपी और 400 एनएम टॉर्क देता है, लेकिन इसके लोअर वेरिएंट में 132 बीएचपी और 300 एनएम टॉर्क मिलता है। दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।

महिंद्रा स्कॉर्पियो N कितने वेरिएंट्स में उपलब्ध?
महिंद्रा स्कॉर्पियो N को छह वेरिएंट्स में पेश किया जाता है - Z2, Z4, Z6, Z8 S, Z8 और Z8 L

महिंद्रा स्कॉर्पियो N की कीमत क्या है?
स्कॉर्पियो N की कीमत ₹13.99 लाख से शुरू होकर ₹24.69 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

ये भी पढ़ें...एक बार फिर इंडिया में एंट्री को तैयार चीनी कंपनी, रॉयल एनफील्ड के देगी कड़ी टक्कर!

स्कॉर्पियो N पिक-अप ट्रक की टेस्टिंग शुरू
महिंद्रा ने स्कॉर्पियो N के पिक-अप ट्रक वर्जन की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। इस टेस्ट म्यूल को मनाली में देखा गया, जहां यह सिंगल-कैब और डबल-कैब दोनों बॉडी स्टाइल में मौजूद था। इसका फ्रंट-एंड डिज़ाइन मौजूदा स्कॉर्पियो N जैसा ही दिखता है, और इंटीरियर भी लगभग वैसा ही है। हालांकि, पीछे की ओर बदलाव किए गए हैं, जिसमें एक नया लोडिंग बेड, रियर सीट्स और स्कॉर्पियो गेटअवे पिकअप ट्रक के टेललैंप्स शामिल हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story