Kawasaki की Bikes पर 60,000 रुपये तक की छूट, ऑफर 31 जनवरी तक, जल्द उठाएं लाभ

Kawasaki Bikes
X
Kawasaki Bikes
Kawasaki Bikes Available With Massive Discount: कावासाकी अपनी चुनिंदा प्रीमियम बाइक पर 60 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। आपके पास Vulcan S, Versys 650, Kawasaki ninja 650 और Kawasaki ninja 400 जैसी बाइक को सस्ते में खरीदने का मौका है।

Kawasaki Bikes Available With Massive Discount: स्पोर्टी लुक वाली नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। दिग्गज ऑटो कंपनी कावासाकी (India Kawasaki Motor) ने अपनी चुनिंदा बाइक पर 60 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। यानी आपके पास कावासाकी की दमदार फीचर्स वाली बाइक को कम कीमत में खरीदने का सुनहरा मौका है। हालांकि, ग्राहकों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि कंपनी ने इस ऑफर की आखिरी तारीख 31 जनवरी तय की है। चलिए ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

कावासाकी की बाइक पर 60000 रुपये तक की छूट
दरअसल, कावासाकी इंडिया अपने ग्राहकों के लिए ‘Good Times Voucher’ ऑफर कर रही है जिसकी वैलिडिटी 31 जनवरी, 2024 है। बता दें कि ग्राहक वाउचर को बाइक की एक्स-शोरूम कीमत पर रिडीम कर सकते हैं। यह ऑफर लिमिटेड स्टॉक पर दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः Tata Punch EV की बुकिंग शुरू, सिंगल चार्ज पर देगी 600km तक की रेंज

इन बाइक्स पर बंपर छूट
कावासाकी अपनी Vulcan S मोटरसाइकिल पर 60,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। जबकि कंपनी कावासाकी निंजा 650 (Kawasaki ninja 650 Price In India) पर 30,000 रुपये की छूट दे रही है। वहीं, Versys 650 पर 20,000 रुपये का डिस्काउंट और निंजा 400 (Kawasaki ninja 400) पर 40,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में अगर कावासाकी की नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो 31 जनवरी तक आपके पास अच्छा मौका है। 31 जनवरी के बाद सभी बाइक अपनी मूल्य कीमत पर उपलब्ध होंगी।

यह भी पढ़ेंः बाजार में कहर मचा रहा है 75 km रेंज वाला धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या है कीमत

कावासाकी ने लॉन्च की नई निंजा बाइक (Kawasaki New Bike Launch)
कावासाकी ने नए साल में पहली और नई निंजा बाइक को भारत में पेश किया। यह लेटेस्ट बाइक Ninja ZX-6R है, जिसकी भारत में कीमत11.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। ZX-6R केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है और यह दो कलर- लाइम ग्रीन और मेटालिक ग्रेफाइट ग्रे में आती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story