Logo
election banner
Jeep Wrangler facelift: नई जीप रैंगलर में स्लिमर स्लॉट के साथ नई ब्लैक-आउट ग्रिल मिलती है। साथ ही इसमें कनेक्टेड-टेक के साथ बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन भी उपलब्ध होगी।

(मंजू कुमारी)
Jeep Wrangler facelift: जीप रैंगलर फेसलिफ्ट भारत में 22 अप्रैल को लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने फेसलिफ्टेड रैंगलर को सालभर पहले ग्लोबल लेवल पर पेश किया था। आखिरकार अब इसे लेटेस्ट डिजाइन के साथ पेश किया जा रहा है। अपडेटेड रैंगलर में स्टाइलिंग ट्विक्स और एडवांस फीचर्स मिलेंगे।

जीप रैंगलर फेसलिफ्ट: एक्सटीरियर चेंज  
रैंगलर फेसलिफ्ट में ऑल-ब्लैक ग्रिल है, जिसमें मौजूदा मॉडल के मुकाबले सात-स्लैट डिज़ाइन शामिल हैं। ग्लोबल लेवल पर रैंगलर 17-20 इंच तक के 10 अलग-अलग अलॉय व्हील डिज़ाइन के साथ उपलब्ध है, जिसमें टायर का आकार 35 इंच तक है। इसमें कई रूफ ऑप्शन मिलते हैं। इनमें स्टैंडर्ड सॉफ्ट टॉप, बॉडी-कलर हार्ड टॉप, ब्लैक हार्ड टॉप, हार्ड और सॉफ्ट टॉप कॉम्बिनेशन, सनराइडर टॉप जो फ्रंट पैसेंजर्स के लिए खुलता है और हॉफ डोर के साथ डुअल-डोर ग्रुप शामिल हैं। 
 
रैंगलर फेसलिफ्ट के इंटीरियर फीचर्स
इसमें सेंटर स्टेज में एक नया 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है, जो सभी वेरिएंट से ऊपर है। इंफोटेनमेंट स्क्रीन जीप के यूकनेक्ट 5 सिस्टम पर चलती है, जो एसयूवी में कनेक्टेड फीचर्स का अहसास कराती है। जिसमें ट्रेल्स ऑफरोड गाइड और 62 प्रसिद्ध ऑफ-रोड ट्रेल्स शामिल हैं। एसी वेंट को अब बीच में इंफोटेनमेंट स्क्रीन के नीचे रखा है, लेकिन केबिन का बाकी लेआउट काफी हद तक पहले जैसा है। इसमें पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीटें के 12 तरीके, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, नया सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है।

जीप रैंगलर फेसलिफ्ट की ताकत जानिए?
भारत-स्पेक प्री-फेसलिफ्ट जीप रैंगलर 270hp, 400Nm, 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ मिल रही है, जो 8-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक और जीप के सेलेक-ट्रैक फुल-टाइम 4WD सिस्टम से लिंक है। माना जा रहा है कि रैंगलर फेसलिफ्ट देश में इस पावरट्रेन के साथ इकलौता विकल्प बनी रहेगी।

क्या है जीप रैंगलर फेसलिफ्ट की कीमत? 
जीप रैंगलर फिलहाल दो वेरिएंट्स- अनलिमिटेड और रूबिकॉन में मिल रही है। जिसकी कीमत क्रमशः 62.65 लाख रुपए और 66.65 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। हालांकि, सीधे तौर पर बाजार में इसका कोई प्रतिद्वंद्वी नहीं है, लेकिन इसे लैंड रोवर डिफेंडर से थोड़ी टक्कर का सामना करना पड़ता है।

5379487