Bikes Under 2 Lakh: आप स्टाइलिश गाड़ी के हैं शौकीन, 2 लाख के अंदर खरीदें ये शानदार 5 बाइक

Bike Under 2 Lakh
X
Bike Under 2 Lakh
अगर आप स्टाइलिश बाइक के शौकीन है तो डेढ़ से दो लाख के बजट में ये 5 बाइक खरीद सकते हैं। 

Bikes Under 2 Lakh: इन दिनों युवाओं में स्टाइलिश और मस्कुलर दिखने वाली बाइक की काफी डिमांड है। इंडिया के ऑटोमोबाइल मार्केट में ऐसे 5 बाइक हैं, जिन्हें आप खरीद सकते हैं। ऐसी ही बाइकों के बारे में हम आपको बता देते हैं।

रॉयल एनफील्ड हंटर 350

यह रोड पर फर्राता भरने वाली बाइक है। इसमें 3 वेरिएंट और 10 रंगों ऑप्शन हैं। हंटर 350 को 349.34cc, BS6 इंजन से लैस किया गया है, जो 20.2 bhp और 27 Nm जनरेट करता है। बाइक के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें सिंगल चैनल एबीएस भी है। इसकी प्राइस 1.49 लाख रुपए से शुरू होती है।

बजाज एनएस 200

यह स्टाइलिश नेकेड डिजाइन के साथ आती है। पल्सर एनएस200 में 199.5cc बीएस-6 इंजन दिया गया है। यह इंजन 24.13 bhp और 18.74 Nm जनरेट करता है। इसमें फ्रंट और रियर, दोनों तरफ डिस्क ब्रेक हैं। इसके साथ ही, एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। बाइक का वजन 159.5KG है। इसकी कीमत 1.42 लाख रुपए से शुरू होती है।

टीवीएस रॉनिन

यह भी काफी स्टाइलिश और मस्कुलर लगती है, जो मॉडर्न क्रूजर लुक के साथ आती है। बाइक 4 वेरिएंट और 7 कलर ऑप्शन में मिलती है। इसमें 225.9cc, बीएस-6 इंजन दिया गया है। यह इंजन 20.1 bhp और 19.93 Nm जनरेट करता है। यह डुअल चैनल एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) से लैस है। इसमें फ्रंट और रियर, दोनों तरफ डिस्क ब्रेक हैं। इसकी कीमत 1.49 लाख रुपए से शुरू होती है।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी

इसकी कीमत 1.42 लाख रुपए से शुरू होती है। यह 2 वेरिएंट और 3 कलर ऑप्शन में आती है। 200cc, सिंगल सिलेंडर बीएस-6 इंजन से लैस यह बाइक काफी स्पोर्टी लगती है। इसका इंजन 20.54 bhp और 17.25 Nm जनरेट करता है। बाइक में डुअल डिस्क ब्रेक के साथ एबीएस भी मिलता है।

यामाहा आर 15 एस

यामाहा आर 15 एस की शुरुआती कीमत 1.65 लाख रुपए है। भारत में यह 1 वेरिएंट और 2 कलर ऑप्शन में आती है। R15S में 155 ccbs6-2.0 इंजन है, जो 18.6 PS और 14.1 Nm जनरेट करता है। इसमें फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story