PUC Test: क्या हाइब्रिड कारों और SUVs के लिए भी जरूरी है PUC टेस्ट, जानें कैसे करें तैयारी?

Hybrid Cars PUC Test
X
Hybrid Cars PUC Test
PUC Test: भारत में सभी इंजन वाले वाहनों और हाइब्रिड कारों को प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (PUC) टेस्ट से गुजरना अनिवार्य है, जो कि आपकी गाड़ी की फिटनेट सर्टिफिकेट का एक हिस्सा है।

PUC Test: क्या देश में हाइब्रिड कारों के लिए PUC सर्टिफिकेट की जरूरत होती है? जी हां, अब तक के नियमों के मुताबिक, सभी वाहनों जिनमें आंतरिक दहन इंजन (ICE) होता है, हाइब्रिड कारों को भी हर छह से 12 महीने में PUC टेस्ट कराना पड़ता है, यह अलग-अलग राज्य के नियमों पर निर्भर करता है। हाइब्रिड व्हीकल्स के लिए PUC टेस्ट करवाने की प्रक्रिया सामान्य कारों की तुलना में थोड़ी जटिल हो सकती है क्योंकि ये वाहन अक्सर इलेक्ट्रिक मोड में शुरू होते हैं।

यहां Maruti Grand Vitara के लिए PUC टेस्ट की प्रोसेस बताई जा रही है...

1) इग्निशन ऑन करें: ब्रेक पैडल को दबाए बिना स्टार्ट/स्टॉप बटन को दबाकर इग्निशन ऑन करें।
2) 'P' गियर में एक्सेलरेटर दबाएं: शिफ्ट लीवर को 'P' (पार्क) में रखें और एक्सेलरेटर पैडल को पूरी तरह से दो बार दबाएं।
3) 'N' गियर पर शिफ्ट करें: शिफ्ट लीवर को 'N' (न्यूट्रल) में करें और फिर से एक्सेलरेटर पैडल को पूरी तरह से दो बार दबाएं।
4) 'P' गियर पर लौटें: शिफ्ट लीवर को फिर से 'P' में करें और एक्सेलरेटर पैडल को फिर से दो बार दबाएं।
5) इंजन चालू करें: अब ब्रेक पैडल को दबाते हुए स्टार्ट बटन दबाकर इंजन को चालू करें।
6) मेन्टेनेंस मोड: स्क्रीन पर '2WD मेन्टेनेंस मोड' का संदेश दिखाई देगा।
7) PUC टेस्ट करवाएं: इंजन चालू रहने पर PUC टेस्ट करवाएं।
8) टेस्ट के बाद: इंजन बंद करें और वाहन को सामान्य मोड में लौटने के लिए 30 सेकंड तक प्रतीक्षा करें।

इस प्रक्रिया से आपकी Maruti Grand Vitara PUC टेस्ट के लिए सही तरीके से तैयार हो जाएगी और इंजन चालू रहेगा, जिससे इलेक्ट्रिक मोड को बायपास किया जा सकेगा।

(मंजू कुमारी)


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story