Gurkha 4X2: थार आरडब्ल्यूडी को टक्कर देने आ रही फोर्स गोरखा 4x2, जानें क्या हैं अपडेट?

Gurkha 4X2: फोर्स मोटर्स अपनी 3-डोर गोरखा के नए 4x2 वेरिएंट पर तेजी से काम कर रही है। पिछले दिनों कंपनी ने गोरखा एसयूवी को ज्यादा पॉवरफुल इंजन, नई सुविधाओं के साथ अपडेट किया है और यहां तक कि 5-डोर बॉडी स्टाइल भी इसमें शामिल किया है। लेकिन यह लाइफस्टाइल एसयूवी कम मास-मार्केट अपील के साथ एक ऑफ-रोडर बनी हुई है। 3-डोर गोरखा का 4x2 वैरिएंट पहले से ज्यादा किफायती होगा और उन ग्राहकों को पसंद आ सकता है, जिन्हें हार्डकोर 4x4 हार्डवेयर की जरूरत नहीं है।
फोर्स गोरखा 4x2 से क्या उम्मीदें?
- गोरखा को ज्यादा से ज्यादा यूजेस के हिसाब से अपडेट करने के बाद भी लाइफस्टाइल ऑफ-रोडर की सेलिंग में कोई बढ़त नहीं आई। लेकिन अब 4x4 ड्राइवट्रेन, मैनुअल ट्रांसफर केस और डिफरेंशियल लॉक को हटाने के साथ 4x2 गोरखा ज्यादा किफायती हो सकती है।
- यह चेंज बिल्कुल वैसा ही है, जैसा महिंद्रा ने थार के साथ किया था। कॉम्पैक्ट (सब-फोर-मीटर) सेगमेंट में थार के आरडब्ल्यूडी वेरिएंट अब महिंद्रा एसयूवी की बिक्री का करीब 50 फीसदी हैं। ज्यादातर थार मालिक असल में अपना वक्त शहरों में बिताते हैं, जिसका मतलब है कि 4x4 हार्डवेयर का इस्तेमाल मुश्किल से किया जाता है।
4x2 गोरखा में कितनी मिलेगी ताकत?
फोर्स मोटर्स को 4x2 गोरखा के लिए कोई टैक्स छूट नहीं मिलेगी, क्योंकि पावरट्रेन कॉम्पैक्ट क्लास के लिए मैक्सिमम डीजल इंजन डिस्प्लेसमेंट लिमिटको पूरा नहीं करेगा। यह 140hp, 2.6-लीटर डीजल इंजन के साथ जारी रहेगा और केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ लॉन्च की जाएगी। मॉडल में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है, क्योंकि लाइन-अप को पहले अपडेट किया जा चुका है।
फोर्स गुरखा 3-डोर की कितनी है कीमत?
गोरखा 4x2 को फ्रंट और रीयर सीट के साथ चार-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जाएगा। कंपनी ने गुरखा 3-डोर के दाम 16.75 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखे हैं। लेकिन लॉन्च होने पर 4x2 वैरिएंट की कीमत 15 लाख रुपए के आसपास हो सकती है। इसका टारगेट पूरी तरह से थार 4x2 होगा, जिसकी कीमत 11.35 लाख रुपए से 14.10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS