इस AUTO कंपनी ने दे दी टेस्ला को मात!, दुनिया में बेच दी सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें  

Auto Company BYD Beat Tesla
X
Auto Company BYD Beat Tesla
अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला को चीन ऑटोमोबाइल कंपनी BYD ने कार बेचने के मामले में पछाड़ दिया है।

Chines Auto Company BYD Beat Tesla : पिछले यानी साल 2023 में चीनी की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी BYD कार बेचने के मामले में अमेरिका की टेस्ला कंपनी को पीछे छोड़ दिया है। कंपनी ने 2023 में दुनिया में सबसे ज्यादा कारें बेच दी।

दुनिया में सबसे ज्यादा कार बेचने के मामले में यूं तो जापानी ऑटो कंपनी टोयोटा सबसे पहले नंबर पर है। उसने साल 2023 में 1 करोड़ 12 लाख कारें बेचकर रिकॉर्ड बना लिया है। लेकिन जब बात इलेक्ट्रिक कारें बेचने की आती है तो इसमें सबसे आगे चीन की ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी BYD है। जी हां आप सही पढ़ रहे हैं BYD ने दुनिया की नंबर पर ईवी निर्माता कंपनी टेस्ला को कार ब्रिकी के मामले में पछाड़ दिया है।

टेस्ला के मुकाबले कितनी रही BYD की सेल

चीनी कार निर्माता कंपनी BYD ने दावा किया है कि उसने साल 2023 में दुनियाभर में 30.2 लाख इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारें बेची हैं। इधर, टेस्ला ने पिछले साल 18.1 लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल बेचे हैं। वहीं, दुनिया की सबसे ज्यादा बेचने वाली टोयोटा कंपनी ने पिछले साल 1 लाख 4 हजार 18 यूनिट इलेक्ट्रिक वाहन बेचे थे। कंपनी ने शुरुआत में मार्च 2024 तक 2 लाख 2 हजार यूनिट बेचने का लक्ष्य रखा था, लेकिन सप्लाई चैन और डिमांड का हवाला देकर लक्ष्य को घटाकर 1 लाख 23 हजार कर दिया।

टोयोटा के सीईओ कोजी सातो ने दावा किया है कि 2026 तक कंपनी सालाना 15 लाख यूनिट इलेक्ट्रिक व्हीकल और 2023 तक 35 लाख यूनिट बेचेगी।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story