Logo
Car Brake Fail In Speed: तेज रफ्तार कार का ब्रेक फेल होने पर आपको इन बातों का बहुत ध्यान रखना चाहिए। इस खबर को पढ़कर आप कुछ उपायों को जान सकते हैं। 

Car Brake Fail In Speed: आपकी कार अच्छी खासी रफ्तार में रोड पर दौड़ रही है और अचानक उसका ब्रेक काम करना बंद कर दें। ऐसे में घबराने की जगह आपको कुछ बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिए। जिससे कार की रफ्तार तो कम हो ही सकती है साथ ही किसी बड़े हादसे से भी बचा जा सकता है। 

कार के ब्रेक फेल होने पर गाड़ी को रोकने के लिए इन तरीकों को अपनाएं

1. हॉर्न बजाकर आसपास के वाहन चालकों को सचेत करें, इससे वे आपकी गाड़ी से दूर रहने की कोशिश करेंगे। 
2. गियर को लो में डालें, इससे गाड़ी की रफ्तार कम होगी और कार रोकना आसान होगा। 
3. ब्रेक पैडल लगातार दबाएं, भले ही आपको कोई प्रतिक्रिया न मिले, इससे ब्रेक पैडल में थोड़ा दबाव बनेगा और गाड़ी थोड़ी धीमी हो जाएगी। 
4. ब्रेक पैडल दबाते हुए गाड़ी को धीरे-धीरे सड़क किनारे या सुरक्षित जगह पर ले जाएं। 

ब्रेक फेल होने से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान 

1. अपनी कार की समय-समय पर सर्विसिंग जरूर करवाएं। 
2. ब्रेक पैड्स और ब्रेक डिस्क की स्थिति की नियमित रूप से जांच करें। 
3. ब्रेक पैड्स और ब्रेक डिस्क को समय पर बदलें। 
4. अचानक ब्रेक नहीं लगाएं, ब्लकि एक-एक गियर बदलकर धीरे-धीरे ब्रेक लगाएं।  
5. ब्रेक लगाते समय हॉर्न बजाकर आसपास के वाहन चालकों को सचेत करें।
6. यदि आपके पास हैंड ब्रेक है, तो उसे धीरे-धीरे खींचें, इससे गाड़ी की रफ्तार थोड़ी कम हो जाएगी। 
7. यदि आपके पास स्पीड ब्रेक है, तो उसे धीरे-धीरे दबाएं. इससे भी गाड़ी की रफ्तार थोड़ी कम हो जाएगी। 
 

5379487