Aprilia Tuono 457 launched: अप्रिलिया ने भारतीय बाजार में अपनी ट्यूनो 457 (Tuono 457) मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। यह भारतीय बाजार के लिए इटेलियन ब्रांड की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल भी है। खास बात ये है कि इसकी कीमत कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल RS 457 से भी 25,000 रुपए कम है। बता दें कि कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.95 लाख रुपए तय की है। ये मोटरासइकिल पूरी तरह स्पोर्टी लुक के साथ आती है। बता दें कि अप्रिलिया के ब्रांड एंबेसडर जॉन अब्राहम हैं। इसके लॉन्च इवेंट पर वो भी मौजूद रहे।
दो कलर ऑप्शन में मिलेगी
डिजाइन की बात करें तो अप्रिलिया ट्यूनो 457 अपनी फैमिली की ट्यूनो 660 या ट्यूनो V4 की तुलना में पूरी तरह अलग है। इसे इंटरनेशनल स्तर पर बेचा जाता है। नई अप्रिलिया में LED DRLs के साथ एक सेंटर-सेट LED हेडलाइट मिलती है। हालांकि, ट्यूनो के नक्शेकदम पर चलते हुए 457 भी बिना किसी बड़े फेयरिंग या पैनल के साथ आती है। अप्रिलिया ट्यूनो 457 को दो कलर ऑप्शन पिरान्हा रेड और प्यूमा ग्रे में खरीद पाएंगे।
ये भी पढ़ें... आज बुक की तो 10 महीने बाद मिलेगी ये SUV, जानिए शहर के हिसाब से वेटिंग पीरियड
RS 457 का इंजन मिलेगा
ट्यूनो 457 में RS 457 में इस्तेमाल किया जाने वाले 457cc पैरेलल-ट्विन मोटर को लगाया है। यह 46.9bhp का पावर और 43.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। RS की तरह, अप्रिलिया ट्यूनो 457 में भी एक क्विकशिफ्टर ऑप्शनल एक्स्ट्रा के तौर पर देता है। इसके अलावा, इसके बेबी ट्यूनो में ऑल-LED लाइट्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड मोड्स, स्विचेबल ABS और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कलर TFT डिस्प्ले मिलता है।
ये भी पढ़ें... जिस कार की कीमत सिर्फ 3.61 लाख रुपए, कंपनी ने उसके नए मॉडल का कराया ट्रेडमार्क
यामाहा और KTM से मुकाबला
इसमें प्रीलोड-एडजेस्टेबल USD फोर्क्स और मोनोशॉक दिए गए हैं, जबकि ब्रेकिंग का काम आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक द्वारा किया जाता है, जिसे डुअल-चैनल ABS से सपोर्ट मिलता है। ये 17-इंच के व्हील पर लगाए गए हैं। ट्यूनो 457 की कीमत KTM 390 ड्यूक से 1 लाख रुपए ज्यादा है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत अब 2.95 लाख रुपए है। वहीं, यामाहा MT-03 से 45,000 रुपए ज्यादा है, जिसकी कीमत 3.50 लाख रुपए है।
(मंजू कुमारी)