Aprilia Bike: नए साल में महंगी हुई अप्रिलिया RS 457, जानें सुपरस्पोर्ट बाइक की नई कीमतें?

Aprilia RS 457 Price Hike
X
Aprilia RS 457 Price Hike
Aprilia Price Hike: अप्रिलिया की आरएस 457 दिसंबर 2023 में लॉन्च की गई थी। यह कंपनी द्वारा भारत में निर्मित पहली मोटरसाइकिल है। अब इसकी कीमतों में बदलाव किया गया है।

Aprilia Price Hike: सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी मशहूर कंपनी अप्रिलिया ने अपनी RS 457 की कीमत में बढ़ोतरी की है। पहले इसकी कीमत रु. 4.10 लाख थी, जो अब बढ़कर रुपए 4.20 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई है। यह मोटरसाइकिल दिसंबर 2023 में भारत में लॉन्च की गई थी और पियाजियो समूह के महाराष्ट्र के बारामती स्थित प्लांट में निर्मित होने वाली पहली अप्रिलिया मोटरसाइकिल है।

इंजन और परफॉर्मेंस
अप्रिलिया RS 457 में एक 457 सीसी का पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा, जिसमें 270-डिग्री क्रैंक, लिक्विड-कूलिंग और DOHC हेड कंस्ट्रक्शन शामिल हैं। इसकी अधिकतम पावर 47 बीएचपी है और पीक टॉर्क 48 एनएम है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है।

ये भी पढ़ें...क्रेटा इलेक्ट्रिक के बाद भारत में 3 और इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करेगी हुंडई, जानें डिटेल

आने वाला मॉडल: टुओनो 457
अप्रिलिया RS 457 के बाद कंपनी अब इसका नेकेड वर्जन टुओनो 457 लॉन्च करने की तैयारी में है। इस मॉडल को EICMA 2024 में प्रदर्शित किया गया था। टुओनो 457 में RS 457 के समान इंजन और मैकेनिकल कॉम्पोनेंट्स होंगे। भारतीय बाजार में इसकी कीमतों की घोषणा आने वाले महीनों में हो सकती है।

Aprilia Bike के फीचर्स
अप्रिलिया RS 457 अपने फीचर्स और परफॉर्मेंस के कारण प्रीमियम सुपरस्पोर्ट सेगमेंट में एक खास पहचान रखती है। इसके अलावा आने वाली टुओनो 457 स्ट्रीटफाइटर सेगमेंट में ग्राहकों के लिए एक और आकर्षक विकल्प प्रदान करेगी। यह RS 457 के समान इंजन और मैकेनिकल कॉम्पोनेंट्स के साथ आएगी। RS 457 में तीन राइडिंग मोड्स, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल के 3 लेवल और डुअल-चैनल ABS, जैसे कई प्रीमियम फीचर्स एड किए गए हैं।

ये भी पढ़ें...ऑटो एक्सपो में शोकेस होंगी किआ साइरोस समेत 3 धांसू SUV, जानें क्या होंगे फीचर्स?

कुछ महीनों में कीमतों की घोषणा
अप्रिलिया RS 457 अपने फीचर्स और परफॉर्मेंस के चलते प्रीमियम सुपरस्पोर्ट सेगमेंट में एक खास पहचान रखती है। भारतीय बाजार में इसकी कीमतों का ऐलान आने वाले महीनों में हो सकता है। टुओनो 457 स्ट्रीटफाइटर सेगमेंट में ग्राहकों को और विकल्प प्रदान करेगी।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story