2025 Hyundai Aura: कंपनी लॉन्च की डिजायर को टक्कर देने वाली नई सेडान, फीचर्स का लगा दिया अंबार

2025 Hyundai Aura
X
2025 Hyundai Aura
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपने पॉपुलर सेडान ऑरा का 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 748,190 रुपए है।

2025 Hyundai Aura Updated With New Variants Prices: हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने अपने पॉपुलर सेडान ऑरा का 2025 मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 748,190 रुपए है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला मारुति डिजायर, टाटा टिगोर और होंडा अमेज से होता है। नए मॉडल में कई फीचर्स का अपडेट किया गया है। कंपनी नए फीचर्स से ग्राहकों के ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना चाहती है। अब इस कार में अपडेट एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, बेहतर सेफ्टी और बेहतर कम्फर्ट मिलेगा।

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग ने कहा, "नए वैरिएंट के लॉन्च और हमारे 2 प्रमुख मॉडल - एक्सटर और ऑरा के अपडेट के साथ हमारा लक्ष्य अपने ग्राहकों को बेस्टा प्राइस देना है। मुझे विश्वास है कि ये नए संवर्द्धन हमारे ग्राहकों के साथ बहुत अच्छी तरह से प्रतिध्वनित होंगे और उनके ड्राइविंग अनुभव को और भी बेहतर बनाएंगे।"

ये भी पढ़ें... भारत में इस हाइब्रिड कार की टेस्टिंग शुरू, कंपनी का दावा 10000Km मिलेगी रेंज

2025 ऑरा की वैरिएंट वाइज कीमतें
हुंडई ऑरा कम्फर्ट, फीचर्स और सेफ्टी को पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए पसंदीदा कार बनकर सामने आई है। इसकी अपील को और बढ़ाने के लिए हुंडई ने कॉर्पोरेट वैरिएंट भी पेश किया है, जिसे इन-केबिन एक्सपीरियंस और सुविधा को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। 2025 हुंडई ऑरा की वैरिएंट वाइज कीमतों की बात करें तो इसके 1.2 कापा पेट्रोल कॉर्पोरेट MT वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 748,190 रुपए है। वहीं, 1.2 बायो-फ्यूस कापा पेट्रोल हाई-CNG कॉर्पोरेट MT की कीमत 846,990 रुपए है।

ये भी पढ़ें... पुराना स्टॉक खाली करने कंपनी इस ईवी पर दे रही 4 लाख का डिस्काउंट, रेंज 456Km

6.75-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा
हुंडई ऑरा
डिजाइन और इंटीरियर से इसने कई ग्राहकों को अपनी तरफ खींचा है। पेट्रोल और CNG दोनों में उपलब्ध नया ऑरा कॉर्पोरेट वैरिएंट कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है, जिसमें 6.75-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, डुअल-टोन स्टाइल वाले स्टील व्हील, एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप (DRLs), रियर विंग स्पॉइलर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS - हाईलाइन), रियर AC वेंट, कप होल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट और एक विशेष कॉर्पोरेट प्रतीक शामिल हैं।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story