Hero Bike: हीरो ग्लैमर नए लुक में हुई लॉन्च, माइलेज 55 Kmpl; जानें कीमत और फीचर्स?

hero glamour launched
X
hero glamour launched
2024 Hero Glamour: नई 2024 Hero Glamour को नए कलर कॉम्बिनेशन और लेटेस्ट फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इस बाइक की शुरूआती कीमत 83,598 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

2024 Hero Glamour: भारतीय बाजार में Hero की बाइकों का एक अलग ही क्रेज है। कंपनी किफायती और भरोसेमंद बाइक्स बनाने के लिए मशहूर है, जिसमें Splendor और Glamour जैसी बाइक्स ने पूरे देश में लोगों का दिल जीता है। हाल ही में Hero ने अपनी लोकप्रिय बाइक Glamour का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है।

नई 2024 Hero Glamour को नए कलर कॉम्बिनेशन और लेटेस्ट फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इस बाइक की शुरूआती कीमत 83,598 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। आइए जानते हैं इस नई बाइक की परफॉर्मेंस और फीचर्स के बारे में विस्तार से।

2024 Hero Glamour की खासियतें:
नया Glamour मॉडल ब्लैक मेटैलिक सिल्वर कलर में उपलब्ध है। इस वेरिएंट के ड्रम ब्रेक मॉडल की कीमत 83,598 रुपये और डिस्क ब्रेक मॉडल की कीमत 87,598 रुपये (एक्स-शोरूम) है। नए कलर ऑप्शन के अलावा, इस बाइक के डिजाइन और फीचर्स में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, नए रंग ने इसे और अधिक आकर्षक बना दिया है, जो निश्चित रूप से युवाओं को पसंद आएगा।

इंजन: नए Hero Glamour में 124.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड पेट्रोल इंजन है, जो 10.72 बीएचपी की अधिकतम पावर और 10.6 एनएम का पीक टॉर्क देता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स है। यह बाइक 55 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है।

फीचर्स: हीरो ग्लैमर में एलईडी हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन स्क्रीन, स्मार्टफोन चार्जिंग पोर्ट, आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम और हजार्ड लाइट जैसी सुविधाएं मिलती हैं। यह नया ब्लैक मेटैलिक सिल्वर रंग के साथ कैंडी ब्लेज़िंग रेड, टेक्नो ब्लू-ब्लैक और स्पोर्ट्स रेड-ब्लैक रंग विकल्पों में भी उपलब्ध है।

सस्पेंशन और ब्रेकिंग: नई Glamour में फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। इसमें ड्रम और डिस्क ब्रेक का विकल्प मिलता है, जहां ड्रम ब्रेक वेरिएंट का वजन 122 किलोग्राम और डिस्क ब्रेक वेरिएंट का वजन 123 किलोग्राम है। इस बाइक में 10 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता है, और सड़क पर मजबूत पकड़ के लिए इसमें 18-इंच के पहिये लगे हैं, जिनमें आगे 80/100-18 और पीछे 100/80-18 साइज के टायर दिए गए हैं। इसका व्हीलबेस 1273 मिमी है।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story