Budhwar ke Upay: मिलेगा निरोगी शरीर और होगी आर्थिक तंगी दूर, बुधवार के दिन करें ये 5 उपाय

Wednesday Remedies for Healthy body and financial problems
X
हफ्ते के 7 दिनों में बुधवार का दिन प्रभु गणेश को समर्पित है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बुधवार के दिन भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने पर साधकों के जीवन की सभी समस्यायें दूर होती है। इसके अलावा भी कुछ ऐसे उपाय है, जिन्

Budhwar ke Upay: हिंदू धर्म में शिव-पार्वती पुत्र भगवान गणेश की सर्वप्रथम पूजा का विधान है। हफ्ते के 7 दिनों में बुधवार का दिन प्रभु गणेश को समर्पित है। इस दिन का संबंध बुध ग्रह से भी है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बुधवार के दिन भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने पर साधकों के जीवन की सभी समस्यायें दूर होती है। इसके अलावा भी कुछ ऐसे उपाय है, जिन्हें बुधवार के दिन करने पर व्यक्ति को आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है।

बुधवार के पांच उपाय
(Budhwar ke 5 Upay)

- यदि आप जीवन में आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो बुधवार के दिन एक रुपये के सिक्के का उपाय कर सकते है। इसके लिए आपको सबसे पहले बुधवार के दिन एक रुपये का सिक्का लेकर सरसों के तेल का बिंदू बनाना है। इसके बाद भगवान गणेश जी से आर्थिक उन्नति के लिए प्रार्थना करें। अब उस सिक्के को शनिमंदिर में रख आवें। तत्पश्चात भगवान गणेश के आशीर्वाद से आपके ऊपर लगा शनिदोष खत्म होता है और आर्थिक तंगी दूर होती है।

- बुधवार के दिन किसी किन्नर से एक रुपया मांगे। यदि वह ख़ुशी-ख़ुशी देता है तो उस सिक्के को तिजोरी में रख देवें। इससे घर में बरकत बनी रहती है।

- यदि आप अपनी लाइफ में किसी विरोधी से अत्यधिक परेशान है तो, आपको बुधवार के दिन एक पत्थर पर कोयले से उसका नाम लिखना चाहिए। इसके बाद उस पत्थर को जल में प्रवाहित कर देवें। यह प्रक्रिया आपको लगातार चार बुधवार तक करनी होगी। बाद में आपको लाभ दिखाई देने लगेगा।

- स्वस्थ, सुंगर और निरोगी काया की प्राप्ति के लिए आपको बुधवार के दिन गेंहू की रोटी में गुड़ लगाकर भैंस को खिलाना चाहिए।

- कारोबार में तरक्की प्राप्ति के लिए बुधवार के दिन सुबह मदार के पौधे पर रोली-चावल से पूजा करना शुभ माना गया है।

- बुधवार के दिन सुबह नीम के पेड़ पर जल अर्पित करने से जीवन में नौकरी-व्यापार में लाभ की स्तिथि बनी रहती है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story