Vastu Tips for Money: रुपये-पैसे के साथ भूलकर भी न रखें ये चीजें, पाई-पाई के लिए तरस जाएगा जीवन!

Paiso Ke Saath Nahi Rakhne Vali Cheeje by Vastu Shastra
X
जीवनकाल में की जाने वाली छोटी-छोटी गलतियां आर्थिक तंगी की वजह बन जाती है।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, व्यक्ति द्वारा अपने जीवनकाल में की जाने वाली छोटी-छोटी गलतियां आर्थिक तंगी की वजह बन जाती है। लेकिन उसे इस बारे में ज्ञात नहीं हो पाता है।

Vastu Tips for Money: वास्तु शास्त्र के मुताबिक, व्यक्ति द्वारा अपने जीवनकाल में की जाने वाली छोटी-छोटी गलतियां आर्थिक तंगी की वजह बन जाती है। लेकिन उसे इस बारे में ज्ञात नहीं हो पाता है। कुछ ऐसी चीजें है, जिसे आप और हम लोग अपनी जिंदगी में करते हैं, लेकिन वह वास्तु हिसाब से सही नहीं हैं। ये अज्ञानवश किये गए कार्य हमें पाई-पाई के लिए तरसा जाते हैं। चलिए जानते है उन टिप्स के बारे में जिन्हें अपनाने से आप इस परेशानी से बच सकते है।

पैसे के साथ न रखें ये चीजें

  • - उपहार में अथवा मुफ्त मिली चीजों को अपने रुपये-पैसों के साथ भूलकर भी न रखें। इन चीजों में ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और श्रृंगार सामग्री विशेषतौर पर शामिल है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक, इस तरह की चीजें व्यक्ति की आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव डालती है। यह चीजें कंगाली को आमंत्रित करती है।
  • - किसी के भी द्वारा गलत तरीके से कमाए गए धन को अपने ईमानदारी से कमाए पैसे के साथ न रखें। ऐसा करने से आर्थिक तंगी आने लगती है।
  • - वास्तु के मुताबिक, किसी भी तरह की चाबी को अपने पर्स में नहीं रखें। ऐसा करना अशुभ माना गया है। कहा जाता है कि, पर्स में चाबी रखने से मां लक्ष्मी का अपमान होता है और वह नाराज हो जाती है। जो भी इस तरह की गलती करता है, उसे अपने जीवन में रुपये-पैसे की तंगी झेलनी पड़ सकती है।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story