Budh Asta 2024: आज रात से अगले 25 दिन के लिए अस्त रहेंगे बुध, इन 3 राशियों पर होगा सीधा असर

Budh Asta Rashifal 3 August to 28 August 2024
X
बुध के अस्त होने का प्रभाव भी अलग-अलग राशि के जातकों के करियर, वाणी और बुद्धि पर होता है।
सुख-संपदा, धन-वैभव, बुद्धि, तर्क-वितर्क, एकाग्रता, व्यापार के कारक ग्रह बुध का अस्त होना जीवन के इन सभी पहलुओं को प्रभावित करता है। बुध इस माह 3 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक

Budh Asta 2024: ग्रहों के राजकुमार बुध का राशि परिवर्तन सबसे कम अवधि में होता है। बुध को सूर्य का सबसे करीबी ग्रह माना गया है। यह धन, व्‍यापार, वाणी, बुद्धि और संवाद का कारक ग्रह है। बुध जब भी गोचर करते है अथवा उल्टी चाल चलते है तो इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर अलग-अलग होता है। इसी तरह बुध के अस्त होने का प्रभाव भी अलग-अलग राशि के जातकों के करियर, वाणी और बुद्धि पर होता है। इसी कड़ी में 3 अगस्त को बुध अस्त होंगे।

सुख-संपदा, धन-वैभव, बुद्धि, तर्क-वितर्क, एकाग्रता, व्यापार के कारक ग्रह बुध का अस्त होना जीवन के इन सभी पहलुओं को प्रभावित करता है। बुध इस माह 3 अगस्त से लेकर 28 अगस्त तक अस्त रहेंगे। इस 25 दिनों की अवधि के दौरान राशिचक्र की 3 राशियों के जीवन में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

मिथुन राशिफल -बुध अस्त 2024
(Mithun Rashifal Budh Asta)

बुध के अस्त होने का प्रभाव मिथुन राशि के जातकों के लिए शुभ रहने वाला है। बुध ही इस राशि के स्वामी ग्रह भी है। बुध के अस्त प्रभाव से मिथुन राशि के जातकों के यात्रा योग निर्मित होंगे। साथ ही इन्हें करियर में तरक्की और व्यापार में आर्थिक लाभ होगा। आमदनी बढ़ेगी और प्रेम जीवन पॉजिटिव होगा।

सिंह राशिफल -बुध अस्त 2024
(Singh Rashifal Budh Asta)

सिंह राशि के जातकों के जीवन पर भी बुध के अस्त होने का सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा। इन जातकों को आर्थिक लाभ होगा। साथ ही सेहत में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। कारोबारी जातक बड़ा मुनाफा कमाने में सहायक सिद्ध होंगे। इस अवधि में लाइफ पार्टनर के साथ अच्छा समय बीतेगा।

कुंभ राशिफल -बुध अस्त 2024
(Kumbh Rashifal Budh Asta)

बुध का अस्‍त होना कुंभ राशि वालों को बड़ी खुशखबरी दे सकता है। इन जातकों को करियर में अनुभवी लोगों का साथ मिलेगा। बुध अस्त की अवधि के दौरान शत्रु कुंभ जातकों पर हावी रहेंगे। बेवजह के खर्चों में बढ़ोतरी होगी, लेकिन उससे कई अधिक आमदनी बढ़ेगी। निजी जीवन अच्छा रहेगा।

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story