PM Modi speaks to Netanyahu: नए साल पर PM मोदी-नेतन्याहू की बातचीत, आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बातचीत कर नए साल की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने तथा आतंकवाद के खिलाफ सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बातचीत कर नए साल की शुभकामनाएं दीं। (फाइल फोटो)
PM Modi Netanyahu Talk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बातचीत की। पीएम मोदी ने नेतन्याहू और इजरायल की जनता को नए साल की शुभकामनाएं दीं। दोनों नेताओं के बीच आने वाले वर्ष में भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी को और सशक्त बनाने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा हुई।
आतंकवाद के खिलाफ साझा रणनीति पर जोर
बातचीत के दौरान क्षेत्रीय हालात पर भी विचार-विमर्श किया गया। दोनों देशों के नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ मिलकर और अधिक दृढ़ता से लड़ने के अपने साझा संकल्प को दोहराया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और इजरायल सुरक्षा और स्थिरता को लेकर एक-दूसरे के साथ मजबूती से खड़े रहेंगे।
पिछले महीनों से लगातार संपर्क में हैं दोनों नेता
यह बातचीत ऐसे समय हुई है, जब हाल के महीनों में प्रधानमंत्री मोदी और नेतन्याहू के बीच कई उच्चस्तरीय संवाद हो चुके हैं। दिसंबर में भी नेतन्याहू ने पीएम मोदी से बातचीत कर द्विपक्षीय सहयोग और पश्चिम एशिया के हालात, खासतौर पर गाजा से जुड़े घटनाक्रमों पर चर्चा की थी।
दोनों नेताओं ने तब भी रणनीतिक साझेदारी की निरंतर प्रगति पर संतोष जताया था और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करने की बात कही थी।
नेतन्याहू की भारत यात्रा पर भी चर्चा
इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने पुष्टि की है कि नेतन्याहू की भारत यात्रा को दोबारा तय करने को लेकर बातचीत जारी है। यह यात्रा पहले दिसंबर में प्रस्तावित थी, जिसे बाद में टाल दिया गया था।
2025 में भारत-इजरायल संबंधों को मिली नई मजबूती
भारत में इजरायली दूतावास ने 2025 को भारत-इजरायल संबंधों के लिए 'महत्वपूर्ण उपलब्धियों वाला वर्ष' बताया है। इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय निवेश संधि (BIT), रक्षा सहयोग समझौता (MoU) और मुक्त व्यापार समझौते (FTA) की बातचीत के लिए शर्तें तय की गईं।
इसके अलावा भारत-इजरायल सीईओ फोरम और बिजनेस फोरम जैसे मंचों के जरिए तकनीक, कृषि, रक्षा, ऊर्जा और निवेश जैसे क्षेत्रों में आर्थिक सहयोग को भी नई गति मिली है।
रक्षा सहयोग में भी बड़ा विस्तार
रक्षा क्षेत्र में भी दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत हुए हैं। 2025 में तेल अवीव में हुई भारत-इजरायल संयुक्त रक्षा कार्य समूह की 17वीं बैठक के दौरान रक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए गए, जिससे सैन्य और सुरक्षा सहयोग को नई दिशा मिली।
रणनीतिक साझेदारी को नई गति देने की तैयारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले समय में रक्षा, तकनीक, कृषि और सुरक्षा सहयोग जैसे अहम क्षेत्रों में भारत-इजरायल संबंधों को नई दिशा देने पर सहमति बनी है। यह बातचीत दोनों देशों के बीच गहरे होते रणनीतिक रिश्तों की पुष्टि करती है।