'सर, क्या आपसे मिल सकता हूं?': डोनाल्ड ट्रंप का नया दावा, कहा- पीएम मोदी खुद मिलने आए थे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर नया दावा किया है। ट्रंप के अनुसार पीएम मोदी रक्षा और व्यापारिक मुद्दों पर उनसे मिलने आए थे और उन्होंने कहा था- 'सर, क्या मैं आपसे मिल सकता हूं?'

Updated On 2026-01-07 13:39:00 IST

ट्रंप ने दावा किया है कि पीएम मोदी खुद उनसे मिलने आए थे और मुलाकात से पहले उन्होंने उनसे मिलने की अनुमति मांगी थी।

Donald Trump on PM Modi: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक नया दावा किया है। ट्रंप का कहना है कि भारत से जुड़े रक्षा और व्यापारिक मुद्दों पर चर्चा के लिए पीएम मोदी खुद उनसे मिलने पहुंचे थे और मुलाकात से पहले उन्होंने उनसे मिलने की अनुमति मांगी थी।

अपाचे हेलिकॉप्टर को लेकर ट्रंप का बयान

हाउस रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य सम्मेलन को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत लंबे समय से अमेरिकी अपाचे हेलिकॉप्टरों की डिलीवरी का इंतजार कर रहा था। उनके अनुसार, भारत ने कुल 68 अपाचे हेलिकॉप्टरों का ऑर्डर दिया था, लेकिन वर्षों तक यह सौदा आगे नहीं बढ़ सका। ट्रंप ने दावा किया कि इसी विषय पर प्रधानमंत्री मोदी उनसे मिलने आए थे।

टैरिफ को लेकर पीएम मोदी की नाराजगी का जिक्र

ट्रंप ने कहा कि भारत पर लगाए गए भारी टैरिफ के कारण प्रधानमंत्री मोदी उनसे पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि अमेरिका ने रूस से तेल खरीद को लेकर भारत पर अतिरिक्त शुल्क लगाया है, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा।

रूस से तेल खरीद घटाने का दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति के मुताबिक, भारत ने हाल के समय में रूस से कच्चे तेल का आयात काफी हद तक कम किया है। ट्रंप ने दावा किया कि यह फैसला अमेरिका को संतुष्ट करने के लिए लिया गया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी यह जानते थे कि अमेरिका की नाराजगी का असर व्यापारिक रिश्तों पर पड़ सकता है।

टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी

ट्रंप ने यह भी साफ किया कि अगर भारत रूस से तेल खरीद को लेकर अमेरिकी मांगों पर पूरी तरह अमल नहीं करता, तो टैरिफ और बढ़ाए जा सकते हैं। उनके अनुसार, अमेरिका के पास व्यापारिक दबाव बढ़ाने के कई विकल्प मौजूद हैं।

भारी टैरिफ के बावजूद बढ़ा भारत-अमेरिका व्यापार

अमेरिका ने पिछले साल भारतीय वस्तुओं पर आयात शुल्क बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया था, जिसमें 25 प्रतिशत शुल्क रूस से तेल खरीद से जुड़ा है। इसके बावजूद आंकड़ों के अनुसार, हाल के महीनों में भारत से अमेरिका को होने वाला निर्यात बढ़ा है, जो दोनों देशों के मजबूत व्यापारिक संबंधों की ओर इशारा करता है।

Tags:    

Similar News

'मैं निर्दोष हूं और आज भी राष्ट्रपति हूं': अमेरिकी कोर्ट में निकोलस मादुरो ने नार्को-टेररिज्म के आरोपों को नकारा