PoK में हमास-लश्कर की खतरनाक साठगांठ: ‘अल-अक्सा फ्लड’ मॉडल से कश्मीर में बड़े हमले की साजिश, भारत हाई अलर्ट पर

रिपोर्टों के अनुसार, ये संगठन कश्मीर में हमास की तर्ज पर बड़े हमलों की योजना बना रहे हैं। भारतीय खुफिया एजेंसियां इस नए 'आतंकी गठजोड़' को लेकर हाई अलर्ट पर हैं।

Updated On 2026-01-07 14:04:00 IST

भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी पाकिस्तान के इस 'आतंकी गठजोड़' का पर्दाफाश करने की तैयारी कर रहा है।

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के रावलकोट और गुजरांवाला में हमास, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष नेताओं की गुप्त बैठकों ने भारतीय खुफिया एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कश्मीर में ‘अल-अक्सा फ्लड’ जैसे हमलों की रणनीति पर चर्चा हुई है।

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बढ़ती आतंकी हलचल के बीच भारत ने सीमा और घाटी में सुरक्षा घेरा और सख्त कर दिया है, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान के आतंकी गठजोड़ को बेनकाब करने की तैयारी शुरू हो गई है।

PoK के रावलकोट में आतंकियों का महाजुटान

हाल ही में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के रावलकोट में एक बड़ा आतंकी सम्मेलन आयोजित किया गया। इस बैठक का शीर्षक 'कश्मीर सॉलिडेरिटी एंड हमास ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड' रखा गया था।

इसमें हमास के वरिष्ठ प्रतिनिधि डॉ. खालिद अल-कदुमी ने शिरकत की। हैरान करने वाली बात यह थी कि इस मंच पर लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडर भी मौजूद थे।

यह पहली बार है जब हमास के किसी बड़े नेता ने PoK में इस तरह के भारत विरोधी मंच को साझा किया है।

हमास और लश्कर के बीच रणनीतिक साठगांठ

खुफिया एजेंसियों द्वारा जारी वीडियो फुटेज में हमास के कमांडर नाजी जहीर और लश्कर के कमांडर राशिद अली संधू को एक ही मंच पर देखा गया है।

यह बैठक लश्कर के राजनीतिक मुखौटे 'पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग' के बैनर तले आयोजित की गई थी। विशेषज्ञों का मानना है कि हमास अब अपने आतंकी अनुभवों और तकनीकों को पाकिस्तानी आतंकी संगठनों के साथ साझा कर रहा है, जिसका उद्देश्य भारत में फिदायीन हमलों को नया रूप देना है।

पहलगाम हमले और हमास कनेक्शन का खुलासा

सुरक्षा विश्लेषकों ने गौर किया है कि फरवरी 2025 में हमास नेताओं की पाकिस्तान यात्रा के कुछ ही समय बाद कश्मीर के पहलगाम में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था। इस हमले का पैटर्न इजरायल पर हुए 7 अक्टूबर के हमास हमले से काफी मिलता-जुलता था।

अब एक बार फिर इन संगठनों की मुलाकात यह संकेत दे रही है कि पाकिस्तान के सहयोग से भारत में किसी बड़े आतंकी हमले की रूपरेखा तैयार की जा रही है।

इजरायल की चेतावनी और वैश्विक चिंता

इजरायली खुफिया सूत्रों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि हमास के नेता ईरान और अन्य रास्तों से होते हुए पाकिस्तान पहुंच रहे हैं। इजरायल ने भारत को आगाह किया है कि हमास, जो पहले केवल मध्य-पूर्व तक सीमित था, अब पाकिस्तान की मदद से दक्षिण एशिया में अपने पैर पसार रहा है।

यह गठजोड़ न केवल भारत के लिए बल्कि वैश्विक सुरक्षा के लिए भी एक बड़ा खतरा बन चुका है क्योंकि इसमें सुन्नी आतंकी विचारधारा वाले संगठन एक साथ आ रहे हैं।

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की जवाबी तैयारी

इस गंभीर सूचना के बाद, भारतीय गृह मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसियों ने सीमावर्ती क्षेत्रों और कश्मीर घाटी में सुरक्षा घेरा और मजबूत कर दिया है। खुफिया एजेंसियां अब PoK में हो रही हर हलचल पर पैनी नजर रख रही हैं।

सेना को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी संभावित घुसपैठ या ड्रोन के जरिए हथियारों की सप्लाई को नाकाम किया जाए। भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी पाकिस्तान के इस 'आतंकी गठजोड़' का पर्दाफाश करने की तैयारी कर रहा है।

Tags:    

Similar News

'मैं निर्दोष हूं और आज भी राष्ट्रपति हूं': अमेरिकी कोर्ट में निकोलस मादुरो ने नार्को-टेररिज्म के आरोपों को नकारा