PM Modi in Ethiopia: पीएम मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, बोले- यहां अपनापन लगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इथियोपिया ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ग्रेट ऑनर निशां ऑफ इथियोपिया’ से सम्मानित किया। इसके साथ ही पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले वैश्विक नेता बन गए हैं।
पीएम मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इथियोपिया ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ग्रेट ऑनर निशां ऑफ इथियोपिया’ से सम्मानित किया। इसके साथ ही पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले वैश्विक नेता बन गए हैं। सम्मान ग्रहण करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह उनके लिए गर्व का विषय है और वे इसे भारत-इथियोपिया की दोस्ती को समर्पित करते हैं। यह उनका पहला इथियोपिया दौरा है और वे यहां दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं।
नेशनल पैलेस में हुआ औपचारिक स्वागत
इससे पहले इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा स्थित नेशनल पैलेस में प्रधानमंत्री मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया। इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच अहम द्विपक्षीय बैठक हुई।
बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इथियोपिया आकर उन्हें बेहद खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि यह उनका पहला दौरा जरूर है, लेकिन यहां पहुंचते ही उन्हें अपनापन महसूस हुआ।
एयरपोर्ट पर खास अंदाज में स्वागत
पीएम मोदी के स्वागत के लिए प्रधानमंत्री अबी अहमद अली खुद अदीस अबाबा एयरपोर्ट पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर ही दोनों नेताओं के बीच अनौपचारिक बातचीत हुई। इस दौरान पीएम अबी अहमद ने प्रधानमंत्री मोदी को पारंपरिक इथियोपियाई कॉफी भी पिलाई।
इसके बाद अबी अहमद अली खुद कार चलाकर प्रधानमंत्री मोदी को होटल तक लेकर गए। रास्ते में उन्होंने साइंस म्यूजियम और मैत्री पार्क भी दिखाया, जो दोनों देशों की दोस्ती का प्रतीक माना जाता है।
भारत-अफ्रीका साझेदारी पर अहम बातचीत
द्विपक्षीय बैठक में प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने पीएम मोदी की सोच की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा इस बात पर जोर देते हैं कि अफ्रीका के साथ साझेदारी उसकी जरूरतों के अनुसार होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि भारत और इथियोपिया के बीच अब एक नई और मजबूत साझेदारी की जरूरत है। साथ ही बताया कि इथियोपिया में विदेशी निवेश तेजी से बढ़ रहा है और भारत सबसे बड़ा निवेशक बनकर उभरा है। फिलहाल इथियोपिया में 615 से अधिक भारतीय कंपनियां निवेश कर रही हैं।
स्कॉलरशिप बढ़ी
बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने इथियोपिया के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप दोगुनी करने का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले पर संवेदना व्यक्त करने और आतंकवाद के खिलाफ भारत को समर्थन देने के लिए इथियोपिया का धन्यवाद किया।
1940 के दशक से जुड़े हैं रिश्ते
भारत और इथियोपिया के बीच व्यापारिक संबंधों की शुरुआत 1940 के दशक में ही हो गई थी। भारत की आजादी से पहले दोनों देशों के बीच कारोबार शुरू हो चुका था। 1950 में राजनयिक संबंध स्थापित होने के बाद औपचारिक व्यापार को नई दिशा मिली।