G20 Summit 2025: वैश्विक संकटों पर UN की अपील, पीएम मोदी ने वैश्विक नेताओं से की मुलाकात
G20 Summit 2025 में हिस्सा लेने PM मोदी जोहान्सबर्ग पहुंचे। रामफोसा ने गर्मजोशी से स्वागत किया। मोदी-अल्बनीज की मुलाकात में आतंकवाद, रक्षा और ऊर्जा पर अहम बातचीत हुई।
G20 Summit 2025
G20 Summit 2025: दक्षिण अफ्रीका में शुक्रवार से तीन दिवसीय G20 लीडर्स समिट 2025 शुरू हो गया है। अफ्रीकी महाद्वीप पर पहली बार हो रहा यह सम्मेलन बेहद खास माना जा रहा है। इस बार की थीम- 'Solidarity, Equality and Sustainability' है।
शनिवार को समिट स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा से मुलाकात की, जिन्होंने पीएम मोदी का ‘नमस्ते’ कर गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर वार्ता की।
दक्षिण अफ्रीका ने इस समिट में आपदा प्रबंधन क्षमता बढ़ाने, गरीब देशों के लिए कर्ज स्थिरता, जस्ट एनर्जी ट्रांजिशन के लिए फंडिंग और क्रिटिकल मिनरल्स के बेहतर उपयोग जैसे मुद्दों को प्राथमिकता दी है।
G20 Summit 2025 Live Update: जी20 शिखर सम्मेलन मैं संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सदस्य देशों से दुनिया में बढ़ते संकटों को कम करने की जिम्मेदारी निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि युद्ध, जलवायु बदलाव, आर्थिक अस्थिरता और सामाजिक असमानता से दुनिया पीड़ित है और अब जी20 राष्ट्रों को नेतृत्व दिखाते हुए वैश्विक स्तर पर राहत पहुंचाने की जरूरत है। गुटेरेस ने अफ्रीका के कम प्रतिनिधित्व को ऐतिहासिक अन्याय बताते हुए अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों में सुधार और विकासशील देशों के लिए फंडिंग बढ़ाने की मांग की।
G20 Summit 2025 Live Update: जोहानिसबर्ग में जी20 समिट से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से मुलाकात की। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि दोनों देशों के बीच विचारों का सार्थक आदान-प्रदान हुआ और भारत–मलेशिया अपने द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने के लिए निरंतर साथ काम करते रहेंगे।
G20 Summit 2025 live update: जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी मुलाकात की। पीएम मोदी ने बताया कि विभिन्न वैश्विक और द्विपक्षीय मुद्दों पर दोनों नेताओं के बीच उपयोगी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि भारत और फ्रांस की साझेदारी दुनिया की भलाई और स्थिरता के लिए एक मजबूत शक्ति के रूप में आगे बढ़ रही है।
G20 Summit 2025 Live Update: अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि मौजूदा विकास मॉडल ने दुनिया की बड़ी आबादी को संसाधनों से दूर रखा है, जबकि प्रकृति का असंतुलित उपयोग संकट को और बढ़ा रहा है। अफ्रीका में यह समस्या सबसे ज्यादा दिखती है। उन्होंने तीन बड़े कदम बताए—पारंपरिक ज्ञान को एक मंच पर लाने वाला ग्लोबल ट्रेडिशनल नॉलेज रिपॉजिटरी, युवाओं को सशक्त बनाने के लिए G20–Africa Skills Multiplier Initiative और नशा-आतंक गठजोड़ पर वैश्विक रोक।
PM मोदी ने जोर देकर कहा कि दुनिया को ऐसा विकास मानदंड चुनना होगा जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचाए बिना हर क्षेत्र और हर देश को आगे बढ़ने का अवसर दे। उन्होंने कहा कि अफ्रीका जैसे उभरते महाद्वीपों को बराबरी का मंच मिलना चाहिए, क्योंकि वैश्विक विकास तभी सार्थक होगा जब कोई भी पीछे न छूटे।
G20 Summit 2025 Live Update: दुनिया को बदलते खतरों से निपटने के लिए PM मोदी ने एक सक्षम वैश्विक हेल्थ रिस्पॉन्स टीम बनाने का भी प्रस्ताव रखा, ताकि किसी भी स्वास्थ्य आपदा या प्राकृतिक संकट के समय जी20 देशों के विशेषज्ञ तुरंत मदद पहुंचा सकें। उन्होंने फेंटानिल जैसे खतरनाक ड्रग्स के बढ़ते खतरे पर चिंता जताई और कहा कि ड्रग तस्करी और आतंकवाद के गठजोड़ को तोड़ना समय की मांग है। इसके लिए भारत ने G20 Initiative on Countering the Drug-Terror Nexus की पेशकश की है, जो नशा कारोबार की फंडिंग और तस्करी नेटवर्क पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।
जी20 शिखर सम्मेलन के पहले सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सामने ऐसा विकास मॉडल पेश करने की जरूरत पर जोर दिया जो इंसान, प्रकृति और प्रगति—तीनों के बीच संतुलन बनाए। उन्होंने कहा कि अफ्रीका पहली बार जी20 की मेजबानी कर रहा है, ऐसे में यह अवसर मानवता के भविष्य को नई दिशा देने का है। PM मोदी ने अपने संबोधन में समग्र मानववाद के सिद्धांत का जिक्र करते हुए कहा कि भारत का प्राचीन ज्ञान दुनिया को एक स्थायी और समावेशी विकास का रास्ता दिखा सकता है। उन्होंने जी20 ग्लोबल ट्रेडिशनल नॉलेज रिपॉजिटरी बनाने का सुझाव देते हुए बताया कि इससे दुनिया की पारंपरिक बुद्धि आने वाली पीढ़ियों तक संरक्षित रहेगी और बेहतर स्वास्थ्य एवं जीवनशैली को बढ़ावा मिलेगा। अफ्रीका की प्रगति को दुनिया की प्रगति बताते हुए PM मोदी ने कहा कि भारत हमेशा अफ्रीका के साथ खड़ा रहा है और अब लक्ष्य है कि अगले दस वर्षों में यहां 10 लाख प्रमाणित प्रशिक्षक तैयार किए जाएं।
G20 Summit 2025 Live Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन में कई विश्व नेताओं से मुलाकात की।
G20 Summit 2025 Live Update: दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के प्रवक्ता ने बताया कि अमेरिकी बहिष्कार के बावजूद जोहान्सबर्ग में आयोजित जी20 नेताओं के सम्मेलन ने आधिकारिक घोषणा (डिक्लेरेशन) को मंजूरी दे दी है। यह पहली बार है जब अमेरिका की गैर-हाजिरी में ऐसा निर्णय लिया गया है।
शिखर सम्मेलन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई तस्वीरें सामने आई हैं। इनमें वह इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मिलते दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा कई देशों के शीर्ष नेताओं ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा और चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग ने भी प्रधानमंत्री मोदी को देखते ही गले लगाकर अभिवादन किया।
रामफोसा के प्रवक्ता ने दोहराया कि अमेरिका की अनुपस्थिति के बावजूद जी20 शिखर सम्मेलन में साझा घोषणा को सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया, जो बैठक का एक महत्वपूर्ण diplomatic outcome माना जा रहा है।
G20 Summit 2025 Live Update: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात हुई। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को मुस्कुराते हुए नमस्ते किया और गर्मजोशी से हाथ मिलाया।
पिछले कुछ वर्षों में भारत और इटली के बीच द्विपक्षीय रिश्ते काफी मजबूत हुए हैं। इससे पहले जून 2025 में कनाडा के कनानास्किस में हुए 51वें जी-7 सम्मेलन के इतर भी दोनों नेताओं की मुलाकात हो चुकी है, जहां उन्होंने दोनों देशों के बीच सहयोग को और गहरा करने का संकल्प लिया था।
गौरतलब है कि सितंबर महीने में पीएम मोदी ने जॉर्जिया मेलोनी को एक असाधारण राजनेता बताया था और उनकी आत्मकथा को “मन की बात” यानी दिल से निकली सच्ची बातें करार दिया था।