G20 Summit 2025 Live Update: दुनिया को बदलते खतरों... ... वैश्विक संकटों पर UN की अपील, पीएम मोदी ने वैश्विक नेताओं से की मुलाकात
G20 Summit 2025 Live Update: दुनिया को बदलते खतरों से निपटने के लिए PM मोदी ने एक सक्षम वैश्विक हेल्थ रिस्पॉन्स टीम बनाने का भी प्रस्ताव रखा, ताकि किसी भी स्वास्थ्य आपदा या प्राकृतिक संकट के समय जी20 देशों के विशेषज्ञ तुरंत मदद पहुंचा सकें। उन्होंने फेंटानिल जैसे खतरनाक ड्रग्स के बढ़ते खतरे पर चिंता जताई और कहा कि ड्रग तस्करी और आतंकवाद के गठजोड़ को तोड़ना समय की मांग है। इसके लिए भारत ने G20 Initiative on Countering the Drug-Terror Nexus की पेशकश की है, जो नशा कारोबार की फंडिंग और तस्करी नेटवर्क पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।
Update: 2025-11-22 11:19 GMT