जी20 शिखर सम्मेलन के पहले सत्र में प्रधानमंत्री... ... वैश्विक संकटों पर UN की अपील, पीएम मोदी ने वैश्विक नेताओं से की मुलाकात
जी20 शिखर सम्मेलन के पहले सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सामने ऐसा विकास मॉडल पेश करने की जरूरत पर जोर दिया जो इंसान, प्रकृति और प्रगति—तीनों के बीच संतुलन बनाए। उन्होंने कहा कि अफ्रीका पहली बार जी20 की मेजबानी कर रहा है, ऐसे में यह अवसर मानवता के भविष्य को नई दिशा देने का है। PM मोदी ने अपने संबोधन में समग्र मानववाद के सिद्धांत का जिक्र करते हुए कहा कि भारत का प्राचीन ज्ञान दुनिया को एक स्थायी और समावेशी विकास का रास्ता दिखा सकता है। उन्होंने जी20 ग्लोबल ट्रेडिशनल नॉलेज रिपॉजिटरी बनाने का सुझाव देते हुए बताया कि इससे दुनिया की पारंपरिक बुद्धि आने वाली पीढ़ियों तक संरक्षित रहेगी और बेहतर स्वास्थ्य एवं जीवनशैली को बढ़ावा मिलेगा। अफ्रीका की प्रगति को दुनिया की प्रगति बताते हुए PM मोदी ने कहा कि भारत हमेशा अफ्रीका के साथ खड़ा रहा है और अब लक्ष्य है कि अगले दस वर्षों में यहां 10 लाख प्रमाणित प्रशिक्षक तैयार किए जाएं।