इटली की PM मेलोनी से मोदी की मुलाकात

G20 Summit 2025 Live Update: इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात हुई। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को मुस्कुराते हुए नमस्ते किया और गर्मजोशी से हाथ मिलाया।


पिछले कुछ वर्षों में भारत और इटली के बीच द्विपक्षीय रिश्ते काफी मजबूत हुए हैं। इससे पहले जून 2025 में कनाडा के कनानास्किस में हुए 51वें जी-7 सम्मेलन के इतर भी दोनों नेताओं की मुलाकात हो चुकी है, जहां उन्होंने दोनों देशों के बीच सहयोग को और गहरा करने का संकल्प लिया था।

गौरतलब है कि सितंबर महीने में पीएम मोदी ने जॉर्जिया मेलोनी को एक असाधारण राजनेता बताया था और उनकी आत्मकथा को “मन की बात” यानी दिल से निकली सच्ची बातें करार दिया था।

Update: 2025-11-22 10:37 GMT

Linked news