ये हैं दुनिया की अजीबो-गरीब इमारतें, तस्वीरें देख हैरत में पड़ जाएंगे आप
चीन के लॉउडियन राज्य की होंगसुई नदी पर टूरिस्टों के लिए दुनिया का सबसे लंबा का फ्लोटिंग पाथ बनाया गया है।;

स्पेन की वालेंसिया सिटी में बना यह कॉम्प्लेक्स अद्भुत आर्किटेक्चर में से एक है। इस कॉम्प्लेक्स को साल 1996 में वालेंसिया के ही फेमस आर्किटेक्ट सांटियागो कैलेट्रोवा ने डिजाइन किया था।
इस कॉम्पलेक्स के अंदर म्युजियम, सिनेमा, लाइब्रेरी, एक्वेरियम हॉल, शॉपिंग मॉल सहित बहुत कुछ है।