ये हैं दुनिया की अजीबो-गरीब इमारतें, तस्वीरें देख हैरत में पड़ जाएंगे आप

चीन के लॉउडियन राज्य की होंगसुई नदी पर टूरिस्टों के लिए दुनिया का सबसे लंबा का फ्लोटिंग पाथ बनाया गया है।;

Update:2017-12-28 15:12 IST
  • whatsapp icon
जापान की नागोया सिटी में बनी यह इमारत देखने में बॉल जैसी लगती है लेकिन ये एक साइंस म्युजियम है। इस बिल्डिंग को बनाने में करीब 7 साल का वक्त लगा और इसे 2012 में आम लोगों के लिए खोला गया। 

ये म्युजियम साइंस से जुड़ी हैरतअंगेज बातों को जानने के लिए बच्चों की सबसे पसंदीदा जगह है। 

Tags: