ये हैं दुनिया की अजीबो-गरीब इमारतें, तस्वीरें देख हैरत में पड़ जाएंगे आप
चीन के लॉउडियन राज्य की होंगसुई नदी पर टूरिस्टों के लिए दुनिया का सबसे लंबा का फ्लोटिंग पाथ बनाया गया है।;

यूएई के अबूधाबी में बनी ये इमारत ‘टॉवर ऑफ पीसा’ के नाम से जानी जाती है। ‘टॉवर ऑफ पीसा’ 35 मंजिला इमारत है, जिसकी ऊंचाई 160 मीटर है। यह इमारत झुकावदार बनी है, जो शहर की सबसे ऊंची बिल्डिंग है।
ये 18 डिग्री पश्चिम की ओर झुकी हुई है। इस इमारत को इस तरह से खड़ा रखने का राज है कि यह इमारत जमीन के नीचे कम से कम 20-30 मीटर की गहराई से बनी हुई है।