ये हैं दुनिया की अजीबो-गरीब इमारतें, तस्वीरें देख हैरत में पड़ जाएंगे आप

चीन के लॉउडियन राज्य की होंगसुई नदी पर टूरिस्टों के लिए दुनिया का सबसे लंबा का फ्लोटिंग पाथ बनाया गया है।;

Update:2017-12-28 15:12 IST
  • whatsapp icon
ये होटल इंडस्ट्री को एक नया रूप देने के लिए चीन का सबसे अनूठा प्रयोग है। सनराइज केंपिन्स्की को बीजिंग से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित एक झील किनारे ऐसा आकार दिया गया है कि जब सुबह सूर्य की पहली किरणें इस पर पड़ती हैं तो इसकी चमक दोगुनी हो जाती है।
यह होटल 18,075 स्क्वायर मीटर जगम पर बनी है और इसके बाहरी इंटीरियर पर लगभग 10,000 ग्लास पैनल्स लगे हुए हैं। 
Tags: