कावासाकी निंजा 1100SX पर मिल रही है तगड़ी छुट, देखें पूरी डिटेल्स
-कावासाकी निंजा 1100SX (Kawasaki Ninja 1100SX) पर कंपनी ने जबरदस्त EMI कैशबैक ऑफर लॉन्च किया है, जिसमें आपको सीधे 10,000 रुपये तक की बचत हो सकती है
कावासाकी इंडिया ने निंजा 1100SX मॉडल पर 10,000 रुपये का EMI कैशबैक वाउचर पेश किया है
यह ऑफर बाइक की एक्स-शोरूम कीमत यानी 13.39 लाख रुपये पर रिडीम किया जा सकता है।
कावासाकी निंजा 1100SX पर ऑफर उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो एक प्रीमियम स्पोर्ट्स टूरिंग बाइक खरीदना चाहते हैं
बाइक की खरीदारी करते समय EMI ऑप्शन चुनने पर कैशबैक वाउचर का लाभ उठाया जा सकता है।
Kawasaki Ninja 1100SX सिर्फ एक बाइक नहीं, बल्कि एक परफॉर्मेंस मशीन है। इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी और राइडर-कम्फर्ट का जबरदस्त मेल देखने को मिलता है।
कावासाकी इंडिया ने इस इंजन को खासतौर पर स्मूद और फुर्तीला बनाया है ताकि हाईवे पर लंबी दूरी तय करना भी मजेदार बने
कावासाकी निंजा 1100SX को खासतौर पर लॉन्ग राइड्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी सीटिंग पोजिशन बेहद कंफर्टेबल है, जो लंबी यात्राओं को थकान-मुक्त बनाती है।
इस बाइक का एग्रेसिव डिजाइन, एयरोडायनामिक बॉडीवर्क और बोल्ड कलर ऑप्शन इसे भीड़ से अलग बनाते हैं। इसमें स्टाइल के साथ-साथ बेहतरीन स्पीड का जबरदस्त तालमेल है।
इसके फीचर्स इस बाइक को सेफ्टी के मामले में भी टॉप क्लास बनाते हैं।
दमदार परफॉर्मेंस के साथ स्टाइलिश बाइक चाहिए तो कावासाकी निंजा 1100SX आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है
कावासाकी निंजा 1100SX पर मिल रही है तगड़ी छुट, देखें पूरी डिटेल्स