Viral Video: रेलवे क्रॉसिंग पर फंसा ट्रक, स्पीड में आई ट्रेन ने उड़ा दिए परखच्चे 

Railway Crossing Viral Video: रेलवे क्रॉसिंग पर रफ्तार में आई ट्रेन ने वहां खड़े ट्रक के परखच्चे उड़ा दिए। वीडियो वायरल हो रहा है।

Updated On 2024-04-09 18:20:00 IST
Train hit track at railway crossing

Railway Crossing Viral Video: भारत में अक्सर रेलवे क्रॉसिंग पर हादसे होते हैं। ये क्रॉसिंग हादसों को होने से बचाने के लिए लगाई जाती है लेकिन लोगों की लापरवाही और मनमानी से रेल हादसे होते हैं। इंस्टाग्राम पर एक हादसे का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक ट्रक रेलवे फाटक के अंदर खड़ा है, फाटक बंद हो चुका है। अचानक तेज गति में ट्रेन आती है और ट्रक के परखच्चे उड़ जाते हैं। ट्रक बुरी तरह ट्रेन की चपेट में आ जाता है।

इसे भी पढ़ें: Snake vs Mongoose fight video: सांप के मुंह पर पैर रखकर बैठ गया नेवला, बिल में ही आई गई कोबरा की मौत   

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर dedenmnf_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसे लाखों में व्यूज मिले हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक यात्री ट्रेन रफ्तार में क्रॉसिंग से गुजरती है। यहां ट्रक बाहर नहीं निकल पाया और ट्रैक पर ही खड़ा हो गया। हादसे में ट्रक के पीछे वाले हिस्सा पुरी तरह तबाह हो गया। वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। 

ट्रक के परखच्चे उड़ गए   

 इसे भी पढ़ें:  VIDEO: ऑरेंज साड़ी में भाभी ने लूट ली महफिल, पति के लिए किया ऐसा डांस; मचल गया फैंस का दिल  

यूजर्स हैरान 
एक यूजर ने कमेंट किया- ट्रक के लिए गेट खोल देना चाहिए। एक यूजर ने लिखकर पूछा- इस हादसे में किसी की जान तो नहीं गई।  

Similar News