'हनीमून' पर बिगड़ा मूड: पाकिस्तानी महिला सिंगर से मज़ाक पड़ा भारी, को-होस्ट को Live Show में जड़े थप्पड़, देखें VIDEO

Pakistani Singer Shazia Manzoor Viral Video: लाइव शो के दौरान पाकिस्तानी महिला सिंगर से मजाक करना साथी कॉमेडियन को भारी पड़ गया।

Updated On 2024-03-02 11:14:00 IST
पाकिस्तानी महिला सिंगर का साथी कलाकारी की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है।

Pakistani Singer Shazia Manzoor Viral Video: पाकिस्तान किसी न किसी वजह से हर वक्त सुर्खियों में रहता है। कभी सियासी मामलों को लेकर तो कभी अजीबोगरीब घटनाओं को लेकर। हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमें चलते शो के दौरान एक महिला सिंगर ने कॉमेडियन को होस्ट की जमकर पिटाई कर दी। सिंगर का थप्पड़ मारने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। बताया जा रहा है कि एक शो के दौरान महिला सिंगर को स्पेशल गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था। 

हनीमून पर मज़ाक पड़ा भारी
ख्यात पाकिस्तानी सिंगर शाज़िया मंजूर के ऊपर कॉमेडियन और को-होस्ट शेरी नान्हा का मजाक करना भारी पड़ गया और शाज़िया ने उन पर थप्पड़ों की बरसात कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाज़िया एक चैनल के कार्यक्रम 'पब्लिक डिमांड' में गेस्ट के तौर पर पहुंची थीं। इसके पूर्व भी वे इस शो में आ चुकीं थी और उनके साथ प्रैक हुआ था। 

इसे भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: 9 से 5 की नौकरी नहीं कर सका शख्स, जॉब छोड़ते ही बारिश में जमकर नाचा, इस्तीफे की वजह छू लेगी आपका दिल

लाइव शो के दौरान शैरी ने शाज़िया से मजाक करते हुए कहा 'शाज़िया, मैं हमारी शादी के बाद अपने हनीमून के लिए आपको सीधे मोंटे कार्लो लेकर जाउंगा। क्या आप मुझे बताएंगी, किस क्लास में आप ट्रैवल करना पसंद करेंगी।' शैरी के इस तरह से पूछने पर शाज़िया खफा हो गईं और उन्होंने इस बात पर जमकर गुस्सा दिखाया।

को होस्ट पर बरसाए थप्पड़
शैरी के कमेंट के बाद शाज़िया ने उन पर गुस्सा निकालते हुए कहा 'पिछली बार भी तुमने इसी तरह व्यवहार किया था और मैंने उसे प्रैंक समझकर तुम्हें छोड़ दिया था। लेकिन इस बार मैं सीरिय हूं, इस तरह से तुम किसी औरत से बात करते हो? तुम कह रहे हो 'हनीमून'।'

इसे भी पढ़ें: Selfie With Tsunami: सुनामी के बीच सेल्फी ले रही थी महिला, बड़ी लहर उठी और फिर... VIDEO देख नहीं सूझेगा कुछ

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @gharkekalesh अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि शाज़िया काफी गुस्सा हैं और शैरी पर चिल्लाते हुए उन्हें थप्पड़ मार रही हैं। इस दौरान होस्ट मोहसीन अब्बास हैदर और अन्य लोग बीच बचाव करते नजर आ रहे हैं। 

वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि बहुत से लोग इस वीडियो की सच्चाई पर सवाल उठाते दिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा 'संभवत:, ये स्टेज के लिए प्रोड्यूस किया गया है और जरूरी इंप्रेशन छोड़ने के लिए!' एक अन्य ने लिखा 'आखिर में ये एक प्रैंक साबित होगा।' 

Similar News