आलू के दीवानों का कारनामा: पोटैटो से तैयार कर दिया मल्टीलेयर बर्थडे केक, बनाने का तरीका कर देगा हैरान, देखें VIDEO

Potato Cake Viral Video: आलू से बने मल्टीलेयर केक का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देखकर लोग हैरान हैं।

Updated On 2024-02-16 16:05:00 IST
आलू से बने केक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Potato Cake Viral Video: ज्यादातर डिशेस में आलू का किसी न किसी रूप में इस्तेमाल किया जाता है। स्ट्रीट फूड में तो आलू का बेहद अहम रोल है, लेकिन क्या आपने कभी अपना बर्थ डे सेलिब्रेशन आलू के केक के साथ किया है। ये बात पढ़कर एक बानगी आप चौंक भी सकते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मल्टी लेयर पोटैटो केक बनाने का तरीका बताया गया है। इस वीडियो को जो भी देख रहा है वो हैरानी जता रहा है। 

आलू से बना दिया मल्टीलेयर केक
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को poppy_cooks के ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में आलू का मल्टीलेयर केक बनाने का तरीका बताया गया है। एक शेफ ने अपने 30वें बर्थडे पर इस आलू के केक को तैयार किया है। केक बनाने के लिए सबसे पहले मैश्ड आलू से सबसे नीचे की लेयर को तैयार किया गया। 

इसे भी पढ़ें: एक बारात ऐसी भी: चिप्स-कुरकुरे से सजी गाड़ी से दुल्हन लेने निकला दूल्हा, लोग बोले - चखना लेकर आए हैं... देखें VIDEO

इसके बाद आलू से बनी एक मोटी रोटी की तरह लेयर तैयार की गई और उसे रखा गया। इसके बाद उसके टॉप पर मैश्ड आलू लगाए गए और कुछ कैरामलाइज्ड प्याज और बेकन को रखा गया। इसके बाद आलू से तीसरी लेयर बनाई और उस पर कसा हुई चीज और अन्य सामग्रियों को डाला गया। आलू के केक में सबसे ऊपर आलू की कैंडिल और बटर कैंडल बनाकर लगाई गई।

एक करोड़ लोगों ने देखा वीडियो
आलू से बने केक का वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। अब तक इस वीडियो को 10 मिलियन से ज्यादा यानी 1 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं। वीडियो पर लोगों के दिलचस्प कमेंट्स भी मिल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा 'आगे से सिर्फ इसी केक को मैं स्वीकार करूंगा।' एक अन्य ने लिखा 'मुझे ये केक मेरे बर्थडे पर चाहिए ग्रेवी पॉट्स के साथ।' तीसरे यूजर ने लिखा 'प्योर हैवन।'

इसे भी पढ़ें: Viral Video: Super Bowl में 16 लाख की शर्त हारने पर भड़का 49ers का फैन, TV फोड़ी, गुस्सा देख रह जाएंगे दंग

Similar News