Pawan Singh Song: पवन सिंह ने फिर की शादी, इस एक्ट्रेस को पहनाई वरमाला, 'ले जाएंगे तेरे सजना' गाना मचा रहा धूम
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का नया गाना “ले जाएंगे तेरे सजना” सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। गाने में पवन के साथ बिग बॉस फेम सना सुल्तान की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री जबरदस्त लग रही है। गाने को पवन के साथ आवाज दी है पलक मुच्छल ने।
पवन सिंह का नया गाना 'ले जाएंगे' सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
Pawan Singh New Song: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह के गाने हर किसी के जुबां पर छाए रहते हैं। चाहे रोमांटिक गाना हो या शादी-बारात के शआनदार गीत, पवन सिहं के गाने इंटरनेट पर काफी ट्रेंडिंग रहते हैं। एस बार उनका एक और गाना तेजी से वायरल हो रहा है। शादी थीम वाला गाना “ले जाएंगे तेरे सजना” इस वक्त ट्रेंडिंग है जिसमें पवन सिंह के साथ नजर आ रही हैं बिग बॉस ओटीटी फेम सना सुलतान।
दोनों की ऑन-स्क्रीन जोड़ी सोशल मीडिया पर छा गई है। गाने के रिलीज होते ही फैंस एक्साइटेड हो उठे हैं और ये गाना शादी सीज़न का नया एंथम माना जा रहा है।
पवन सिंह और पलक मुच्छल की आवाज़ में रोमांस
यह गाना खुद पवन सिंह और बॉलीवुड की पॉपुलर गायिका पलक मुच्छल की आवाज़ में है। फैंस के लिए यह खास है क्योंकि पवन सिंह पहली बार एक हिंदी वेडिंग सॉन्ग में नजर आ रहे हैं। गाने के वीडियो में पवन सिंह दूल्हे के आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं, वहीं सना सुलतान उनकी खूबसूरत दुल्हन की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं।
सोशल मीडिया पर छाया गाना
रिलीज़ होते ही यह गाना ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो गया है। लोग कमेंट कर कह रहे हैं- “पवन सिंह सिर्फ भोजपुरी ही नहीं, अब बॉलीवुड में भी धूम मचाने वाले हैं।” दूसरे ने लिखा- “कोई उनके सामने मुकाबला नहीं कर सकता।”
यह रोमांटिक और आकर्षक गाना शादी वाले मौकों पर हर किसी के प्लेलिस्ट में शामिल होने वाला है और पवन-सना की केमिस्ट्री ने इसे और भी खास बना दिया है।
इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 12 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और 11 लाख लोग इसे पसंद कर चुके हैं। गाना इंस्टाग्राम पर भी ट्रेंडिंग है। गाने के लिरिक्स और म्यूजिक शब्बीर अहमद ने तैयार किए हैं। पवन सिंह और पलक मुच्छल ने गाने में अपनी आवाज देकर दर्शकों का दिल जीत लिया है, जो इसे जबरदस्त जोड़ी बता रहे हैं।