19 Minute viral video: इंस्टाग्राम पर कपल का वीडियो कर रहा ट्रेंड, लड़की ने कैमरे पर खोली पोल

सोशल मीडिया पर इस वक्त 'Viral 19 Minutes' वीडियो ट्रेंड ने भारत में तहलका मचा दिया है। इंस्टाग्राम पर इसे लेकर मज़ाक, मीम्स और कमेंट्स की बाढ़ आ गई। इस मामले पर एक इन्फ्लुएंसर जन्नत ने अपना वीडियो जारी किया है।

Updated On 2025-11-29 16:35:00 IST

इंटरनेट पर '19 Minute viral video' ट्रेंड कर रहा है

19 Minute viral video trend: भारत में सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड छा गया है, जिसे लेकर इंस्टाग्राम, X और फेसबुक यूजर्स हैरान हैं। 'Viral 19 Minutes' नाम से वीडियो ट्रेंड कर रहा है। बताया जा रहा है कि ये एक कपल का प्राइवेट वीडियो है जो इंटरनेट पर लीक हो गया। लगभग 19 मिनट 34 सेकंड के इस वीडियो को लीक करने वाला खुद वहीं इंस्टाग्राम कपल बताया जा रहा है।

वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की टिप्पणियां आनी शुरू हो गई हैं। कई रील्स और इन्फ्लुएंसर पोस्ट्स पर दावा किया कि लोग इस कपल से मिलते-जुलते हैं। इस कारण कई लोग कन्फ्यूज़ हो गए कि आखिर यह बवाल किस चीज़ को लेकर है।

लड़की ने बनाया वीडियो, बोली- 'मैं वो नहीं हूं'

इस बीच कुछ यूजर्स ने गलती से एक अन्य इन्फ्लुएंसर ‘sweet_zannat_12374’ को वीडियो की महिला समझ लिया। इसके चलते उन्हें अनगिनत मैसेज और कमेंट्स मिलने लगे। ज़न्नत ने खुद अपना एक वीडियो जारी कर बताया कि उस वीडियो में वो नहीं हैं जो लोग समझ रहे हैं।

वीडियो में वह कहती है- “सबसे पहले मुझे गौर से देखो, अब उसे देखो। क्या यह मुझे जैसी दिखती है? कमेंट में बताओ। फिर लोग मेरी कमेंट सेक्शन में आकर ‘19 मिनट’ क्यों कह रहे हैं? लोग किसी और की गलती के लिए मुझे दोष दे रहे हैं-इसका कोई मतलब नहीं।”

MMS वायरल करने पर क्या होगी सज़ा?

किसी भी व्यक्ति की अनुमति के बिना उसका निजी वीडियो शूट करना या वायरल करना कानूनी अपराध के दायरे में आता है। ऐसा करने पर अपराधी को 3 साल तक की जेल और 2 लाख रुपये तक का जुर्माना देना पड़ता है। वहीं अगर कोई व्यक्ति किसी के फोटो या वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उसे अश्लील रूप से एडिट करके वायरल करता है तो उसके खिलाफ IT एक्ट की धाराओं के तहत 3 साल की जेल और 5 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाता है


Tags:    

Similar News