Trisha Kar Madhu ka Video: धक-धक करने लगा... तृषा कर मधु ने ढाया कहर; देखें वीडियो

Trisha Kar Madhu ka Video: भोजपुरी एक्ट्रेस तृषा कर मधु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।

Updated On 2025-06-09 15:23:00 IST

Trisha Kar Madhu ka Video: भोजपुरी एक्ट्रेस तृषा कर मधु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। जिसमें तृषा कर मधु धक-धक करने लगा... गाने पर एक रील बनाया है। रील को तृषा कर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। देखें वायरल वीडियो...



इस वीडियो में तृषा कर मधु ने नीली रंग की साड़ी और पिंक कलर की ब्लाउज पहन रखा है। गले में हार और माथे पर मांथ टीका लगाया हुआ है। जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। नाथ की नथुनी पहनकर कहर ढा रही हैं। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

MMS लीक से चर्चा में आई थीं त्रिशाकर मधु
बता दें, 2021 में त्रिशाकर मधु एक बड़े विवाद का हिस्सा बनी थीं, जब उनका एक एमएमएस लीक (Trisha Kar Madhu MMS Leak) हो गया था। इस विवाद ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया था, जिसमें कुछ लोग उनका सपोर्ट कर रहे थे, तो कुछ ने उनकी आलोचना की थी। हालांकि, त्रिशाकर मधु ने इस मुश्किल दौर को पीछे छोड़ दिया और अब वह अपने फैंस के बीच फिर से लोकप्रिय हो रही हैं।

16 लाख से ज्यादा हैं फॉलोवर
त्रिशा कर मधु ने रील बनाया जिसमें गाना बज रहा है, इतनी भी क्या है जल्दी तुझे, घड़ी अपने मिलन की तो आने तो दे ... त्रिशा कर मधु के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 16 लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं। 

Tags:    

Similar News