12 अगस्त को आ रहा Vivo V60 5G: ₹40,000 से कम होगी कीमत, मिलेगा 10x जूम कैमरा और 6,500mAh बैटरी

Vivo V60 5जी भारत में 12 अगस्त को लॉन्च होने जा रहा है। हैंडसेट में 10x जूम कैमरा और 6,500mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसकी कीमत 40 हजार के कम हो सकती है।

Updated On 2025-08-02 10:56:00 IST

40 हजार से कम में 12 अगस्त को Vivo V60 5G इंडिया में लॉन्च होगा।

Vivo V60 5G Launched Date: Vivo अपना नया स्मार्टफोन Vivo V60 5G को 12 अगस्त को भारत में पेश करने वाला है। NBTC की लिस्टिंग में सामने आई जानकारी के अनुसार, यह फोन 10x ज़ूम सपोर्ट करने वाले Zeiss ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा से लैस होगा। साथ ही इसमें 6,500mAh की बड़ी बैटरी होगी, जो लंबे समय तक पावर बैकअप देगी। इसके अलावा, हैंडसेट में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट और 120Hz AMOLED डिस्प्ले होगी। इससे Vivo V60 5G को बजट और परफॉर्मेंस दोनों में दमदार विकल्प साबित होगा।

Vivo V60 5G फोन NBTC साइट पर हुआ लिस्ट
वीवो के नए फोन Vivo V60 को लॉन्च से पहले NBTC वेबसाइट पर मॉडल नंबर V2511 और सर्टिफिकेशन नंबर B38513-25 के साथ देखा गया। लिस्टिंग में दिखाया गया है कि स्मार्टफोन GSM, WCDMA, LTE, और NR नेटवर्क को सपोर्ट करता है, जो 5G कनेक्टिविटी की पुष्टि करता है। NBTC लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि फोन चीन में मैन्युफैक्चर किया गया है।

Vivo V60, मॉडल नंबर V2511, पहले ही SRIM, TRDA और TUV जैसे प्लेटफॉर्म्स पर देखा जा चुका है। थाईलैंड की NBTC साइट पर हाल की उपस्थिति यह संकेत देती है कि ग्लोबल लॉन्च भी जल्द हो सकता है।

Vivo V60 के स्पेसिफिकेशन

वीवो ने अधिकारिक तौर पर Vivo V60 की लॉन्च डेट का खुलासा किया है। हालांकि फीचर्स को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। लेकिन लीक रिपोर्ट की मानें तो यह देश में Auspicious Gold, Mist Grey, और Moonlit Blue रंगों में उपलब्ध होगा। इसमें Snapdragon 7 Gen 4 SoC दिया जाएगा।

Vivo V50 के बाद आने वाला यह स्मार्टफोन 6,500mAh की बैटरी के साथ आएगा। इसमें Zeiss-ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर है जो 10x ज़ूम सपोर्ट करता है। यह हैंडसेट Android 15 बेस्ड FuntouchOS 15 पर चलेगा। फोन को IP68 और IP69 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग्स भी मिली हैं।

Vivo V60 की कीमत

लीक्स के अनुसार Vivo V60 की कीमत भारत में लगभग ₹37,000 से ₹40,000 के बीच हो सकती है। इसमें 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसका रेजोल्यूशन 1.5K और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। यह 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कर सकता है। फोन में स्टेरियो स्पीकर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी हो सकता है।

ये भी पढ़िए...

सिर्फ ₹5,500 में Redmi का नया 27-इंच मॉनिटर लॉन्च: स्टाइलिश डिजाइन के साथ मिलेगी दमदार परफॉर्मेंस

ISHRAE COOL Conclave 2025 में छाया Haier: नए AI AC फीचर्स ने मचाया धमाल, जानिए क्यों बना ‘हेल्दी एयर पार्टनर’

Tags:    

Similar News