₹20,000 से कम में आज Vivo T4R 5G होगा लॉन्च: 4K कैमरा, कर्व्ड डिस्प्ले के साथ मिलेंगे ये धमाकेदार फीचर्स
Vivo T4R 5G भारत में आज दोपहर 12 बजे लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी का दावा है कि यह कर्व्ड डिस्प्ले वाला सबसे पतला फोन होगा। इसकी कीमत 20 हजार रुपए से कम हो सकती है।
Vivo T4R 5G India Launch Today
Vivo T4R 5G India Launch Today: वीवो का नया स्मार्टफोन Vivo T4R 5G आज भारत में लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी ने इस हैंडसेट को “भारत का सबसे पतला क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले फोन” बताया है। लॉन्च से पहले, वीवो ने फोन के कुछ प्रमुख फीचर्स का खुलासा कर दिया है। इसके मुताबकि, Vivo T4R 5G में 120Hz क्वाड-कर्व्ड AMOLED स्क्रीन और MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट होगा। इसके साथ ही इसमें शानदार कैमरा, बैटरी होने की उम्मीद है। आइए अब फोन की कीमत औहर अन्य डिटेल्स देखें।
Vivo T4R 5G की भारत में कीमत और उपलब्धता (संभावित)
Vivo T4R 5G की कीमत भारत में ₹20,000 से कम हो सकती है। माना जा रहा है कि यह फोन Vivo T4x 5G और Vivo T4 के बीच वाला मॉडल होगा। इसकी कीमत ₹15,000 से ₹20,000 के बीच हो सकती है।
टीजर तस्वीरों से पता चलता है कि यह फोन दो रंगों में आ सकता है — नीला (ब्लू) और चांदी जैसा (सिल्वर)। फोन लॉन्च होने के बाद इसे Vivo India की वेबसाइट, Flipkart और कुछ ऑफलाइन दुकानों से खरीदा जा सकेगा। Flipkart ने फोन के लिए एक खास पेज भी बना दिया है।
Vivo T4R 5G के फ़ीचर्स, स्पेसिफिकेशन (अपेक्षित)
Vivo T4R 5G में 6.77 इंच की स्क्रीन होने का अनुमान है। कंपनी ने टीज किया है कि यह क्वाड-कर्व्ड AMOLED पैनल होगा जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन होगा। हैंडसेट 4nm ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 7400 चिपसेट द्वारा संचालित होगा जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.6GHz होगी। वीवो के अनुसार, T4R 5G का AnTuTu स्कोर 7,50,000 से अधिक होगा।
कैमरे की बात करें तो, इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल का मुख्य सोनी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का bokeh सेंसर शामिल होगा। इसमें 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होने की भी जानकारी दी गई है। वीवो T4R 5G के फ्रंट और रियर दोनों कैमरों में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट होने की बात कही गई है।
हालांकि बैटरी स्पेसिफिकेशन अभी गुप्त रखे गए हैं, लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं कि इसमें 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,700mAh की बैटरी हो सकती है। दावा किया गया है कि हैंडसेट धूल और पानी से सुरक्षा के लिए IP68 + IP69 रेटिंग प्राप्त करेगा।
ये भी पढ़े...
64Mp कैमरा वाला रग्ड फोन लाया देसी ब्रांड: एक बार चार्ज पर चलेगा 10 दिन, 22,500mAh बैटरी से है लैस
Realme 15 और Realme 15 Pro 5G की पहली सेल: 9 हजार की छूट पर खरीदें धांसू AI फोन, देखें ऑफर प्राइस