Samsung Galaxy S24 Ultra पर सबसे बड़ा ऑफर: सीधे ₹50,500 सस्ता खरीदें 200MP कैमरा फोन, बैंक छूट अलग से
Samsung Galaxy S24 Ultra पर ₹50,500 का बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है, जिसे अमेजन से खरीदा जा सकता है। इसमें 200MP कैमरा, Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर है।
Samsung Galaxy S24 Ultra
Samsung का फ्लैगशिप Galaxy S24 Ultra अब जबरदस्त कीमत कटौती के साथ खरीदने का मौका दे रहा है। 200MP कैमरा, दमदार परफॉर्मेंस और प्रीमियम फीचर्स से लैस यह फोन अब अमेजन पर पहले से ₹50,500 सस्ता मिल रहा है। खास बात यह है कि इस ऑफर के साथ आपको बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर का फायदा अलग से मिलेगा, जिससे कीमत और भी कम हो सकती है।
Samsung Galaxy S24 Ultra पर सबसे बड़ा डिस्काउंट
Samsung Galaxy S24 Ultra अब बड़ी कीमत कटौती के साथ Amazon पर उपलब्ध है। फोन का M.R.P. ₹1,34,999 है, लेकिन बिना एक्सचेंज ऑफर के इसे ₹84,499 में खरीदा जा सकता है, यानी कुल ₹50,500 (लगभग 37%) का सीधा डिस्काउंट। अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो ₹31,000 तक की अतिरिक्त छूट भी मिल सकती है।
ऑफर्स की बात करें तो Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर प्राइम मेंबर्स को 5% कैशबैक (अधिकतम ₹2,534) और अन्य ग्राहकों को 3% कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा, चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स पर ₹1,500 तक की अतिरिक्त छूट का लाभ भी लिया जा सकता है EMI विकल्पों में No Cost EMI की सुविधा मौजूद है, जो ₹4,077 प्रति माह से शुरू होती है, जबकि Amazon Pay ICICI कार्ड पर ₹3,804.86 तक की EMI ब्याज बचत मिल सकती है। साथ ही, अगर आप GST इनवॉइस लेते हैं तो बिजनेस खरीद पर 28% तक टैक्स बचत भी संभव है।
Samsung Galaxy S24 Ultra के फीचर्स
Samsung Galaxy S24 Ultra में आपको प्रीमियम क्वालिटी के साथ पावरफुल फीचर्स का कॉम्बिनेशन मिलता है। इसमें 6.8 इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ बेहद स्मूद और शार्प विजुअल अनुभव देता है। फोन को ताकत देता है Snapdragon 8 Gen 3 for Galaxy प्रोसेसर, जिसे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। कैमरा सेटअप भी शानदार है—200MP प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड, 10MP टेलीफोटो और 10MP पेरिस्कोप लेंस के साथ, जबकि सेल्फी के लिए 12MP फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर के लिए इसमें 5,000mAh बैटरी है, जो 45W वायर्ड चार्जिंग और Qi वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। साथ ही, IP68 रेटिंग के चलते यह फोन 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक सुरक्षित रह सकता है।