Galaxy AI फीचर्स वाला Samsung का धांसू लैपटॉप लॉन्च: फुल चार्ज पर 27 घंटे तक चलेगा, जानें कीमत

Samsung Galaxy Book 4 Edge भारत में लॉन्च हो गया है। इसकी कीमत ₹59,990 है। लैपटॉप में दमदार प्रोसेसर, 27 घंटे की बैटरी के साथ 15 इंच डिस्प्ले दी है।

Updated On 2025-08-01 11:02:00 IST

Samsung Galaxy Book 4 Edge Launch

Samsung Galaxy Book 4 Edge Launch: Samsung ने भारत में अपना नया  -इंच लैपटॉप लॉन्च किया है। यह Qualcomm Snapdragon X प्रोसेसर और Galaxy AI फीचर्स से लैस है। यह लैपटॉप 27 घंटे तक की बैटरी लाइफ, 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है। इसे ₹64,990 की कीमत पर पेश किया गया है, जिसमें ₹5,000 तक का बैंक कैशबैक भी उपलब्ध है, जिससे प्रभावी कीमत ₹59,990 हो जाती है।

Samsung Galaxy Book 4 Edge की कीमत और उपलब्धता

सैमसंग के इस लैपटॉप को ₹64,990 की कीमत पर पेश किया गया है, जिसमें ₹5,000 तक का बैंक कैशबैक भी उपलब्ध है, जिससे प्रभावी कीमत ₹59,990 हो जाती है। इसे Samsung की आधिकारिक वेबसाइट, Flipkart, Samsung Shop App, Samsung Experience Stores और अन्य अधिकृत रिटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy Book 4 Edge

Samsung Galaxy Book 4 Edge 15″ एक पतला और हल्का लैपटॉप है, जिसमें 15.6 इंच का Full HD IPS एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले दिया गया है। इसका वजन सिर्फ 1.5 किलोग्राम है और इसकी बॉडी रिसाइकल किए गए प्लास्टिक, ग्लास और एल्युमिनियम से बनी है। यह Arctic Blue रंग में उपलब्ध है। इस लैपटॉप में Qualcomm Snapdragon X प्रोसेसर है, जिसमें 8 कोर हैं और स्पीड 3.0GHz तक जाती है। ग्राफिक्स के लिए Qualcomm Adreno GPU और AI टास्क के लिए Hexagon NPU दिया गया है। इसमें 16GB LPDDR5X रैम और 512GB eUFS स्टोरेज मिलती है। यह Windows 11 Home ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

एक बार चार्ज पर चलेगा पूरे दिन
Galaxy Book 4 Edge में 61.2Wh की बैटरी दी गई है, जिसे 65W के USB Type-C चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्ज पर 27 घंटे तक चल सकता है। इसमें Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.4 सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए HDMI 2.1, USB 3.2, दो USB 4.0 पोर्ट, microSD कार्ड रीडर और हेडफोन/माइक कॉम्बो जैक जैसे पोर्ट मिलते हैं।

शानदार ऑडियो को Galaxy AI फीचर्स
लैपटॉप में 2MP HD कैमरा, Dolby Atmos स्टीरियो स्पीकर और डुअल माइक्रोफोन दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट रीडर, TPM, सिक्योरिटी स्लॉट, Samsung Knox और Microsoft Secured-core PC प्रोटेक्शन मौजूद है। AI फीचर्स की बात करें तो इसमें Microsoft Copilot+ के Recall, Live Translate और Cocreator जैसे टूल्स शामिल हैं। साथ ही Samsung की Galaxy AI तकनीक में Chat Assist फीचर भी मिलता है। यह लैपटॉप Microsoft Phone Link के जरिए Galaxy स्मार्टफोन्स से कनेक्ट होकर सिंक और स्क्रीन मिररिंग की सुविधा भी देता है।

ये भी पढ़िए... 

Flipkart की सबसे बड़ी सेल शुरू: iPhone 16 से लेकर Realme GT 6 पर जबरदस्त डिस्काउंट, चूक गए तो पछताएंगे!

जल्द आ रहा Infinix GT 30 5G+: 45W फास्ट चार्जिंग और तगड़े गेमिंग फीचर्स से मचाएगा धमाल, जानें डिटेल

Tags:    

Similar News